IND vs PAK: सौरव गांगुली की पसलियां तोड़ना चाहते थे शोएब अख्तर, सहवाग के साथ बातचीत में किया खुलासा
एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले के पहले शोएब अख्तर ने भारत-पाक मैक का एक किस्सा शेयर किया है.
IND vs PAK Asia Cup 2022: 27 अगस्त से एशिया कप की शुरूआत होने वाली है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को होगा. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. भारतीय टीम एशिया कप के लिए 20 अगस्त को रवाना होगी. वहीं क्रिकेट के इस बड़े मुकाबले के पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्ग्ज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भारत-पाक मुकाबले का एक किस्सा सुनाया है. दरअसल, उन्होंने भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग से बातचीत करते हुए यह खास किस्सा सुनाया है.
गांगुली की पसलियां तोड़ना चाहते शोएब
शोएब अख्तर ने 1999 में मोहाली में हुए मैच का किस्सा सुनाते हुए बताया कि मैं उस मुकाबले में गेंद को लगातार बल्लेबाजों के सिर और पसलियों पर मारने की कोशिश कर रहा था. हमने भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के खिलाफ यही योजना बनाई थी. यह योजना सिर्फ मैने नहीं पूरी टीम ने बनाई थी. टीम मीटिंग में इसपर चर्चा भी हुई थी. मुझे कहा गया था कि तुम्हारे पास तेज गति है तो तुम विपक्षी खिलाड़ियों को चोटिल करो. विकेट लेने का काम दूसरे खिलाड़ी करेंगे.
मैच के बाद गांगुली को बताया था पूरा प्लान
सहवाग के साथ बातचीत में शोएब ने कहा कि मैने गांगुली को मैच के बाद इस बारे में बताया था कि हम आपको आउट करने की नहीं बल्कि चोटिल करने की योजना बनाई थी. शोएब अख्तर ने यह किस्सा सहवाग के साथ स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में बातचीत करते हुए बताया है. आपको बता दें कि मोहाली में हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 7 विकेट से जीत मिली थी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 196 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने तीन विकेट खोकर 197 का लक्ष्य हासिल कर लिया था.
एशिया कप के लिए भारत और पाकिस्तान के स्कवॉड
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान
स्टैंडबाई: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर
पाकिस्तानी टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमा, हैदर अली, हैरिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज़ दहानी, उस्मान क़ादिर.
यह भी पढ़ें:
Asia Cup 2022: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, एशिया कप और इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुए शाहीन अफरीदी