IND VS PAK: मिनटों में बिके भारत-पाक मैच के टिकट, 28 अगस्त को एशिया कप में होगा दोनों टीमों के बीच मुकाबला
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 28 अगस्त को एशिया कप में होने वाला है. वहीं इस मैच के टिकट्स चंद मिनटों में बिक गए हैं.
IND VS PAK Match Tickets Sold Out: एशिया कप 2022 का 27 अगस्त से आगाज होगा. इसका पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. यह मैच 28 अगस्त को आयोजित होगा. दर्शक इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के टिकट्स चंद मिनटों में बिक गए हैं.
मिनटों में बिक गए टिकट्स
भारत-पाकिस्तान मैच के लिए फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस मैच के टिकट्स चंद मिनटों में बिक गए हैं. टिकटों की बिक्री यूएई की लोकप्रिय टिकट वेबसाइटट प्लेटिनमलिस्ट पर शाम 7:30 बजे शुरू हुई थी. जैसे ही वेबसाइट पर टिकट की बिक्री शुरू की गई. यह चंद मिनटों में बिक गए. टी20 वर्ल्ड कप के बाद यह पहला मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा. दोनों ही टीमों ने आगामी एशिया कप में होने वाले मैच के लिए कमर कस ली है. वहीं दुनियाभर के क्रिकेट फैंस भी इस मैच को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
27 अगस्त से होगी एशिया कप की शुरूआत
आपको बता दें कि एशिया कप का आगाज 27 अगस्त को होगा. जबकि इसका फाइनल मैच 11 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. इससे पहले सुपर फोर के 6 मुकाबले खेले जाएंगे. सुपर फोर का पहला मैच शारजहां में 3 सितंबर को आयोजित होगा. जबकि इसका आखिरी मैच फाइनल से दो दिन पहले 9 सितंबर को खेला जाएगा. यह मैच दुबई में खेला जाएगा. सुपर फोर के पहले मैच को छोड़कर बाकी सभी मुकाबले दुबई में ही आयोजित होंगे.
यह भी पढ़ें:
Chalal-Dhanashree: धनश्री ने हटाया चहल का सरनेम, क्या दोनों के रिश्ते में आई दरार?
Video: 'स्कूल गया भाड़ में', केएल राहुल के 'मैच देखने आओगे' पूछने पर मासूम फैन का जवाब हो रहा वायरल