IND vs PAK in Asia Cup: एशिया कप 2022 में भारतीय टीम सुपर फॉर में पहुंच गई है. भारतीय टीम ने बुधवार को हांगकांग को 40 रनों से हराकर सुपर 4 में अपना स्थान पक्का कर लिया. वहीं भारत से पहले अफगानिस्तान सुपर 4 में पहुंची हुई है. अभी तो टीमों का इसमें क्वालीफाई करना बाकि है. जिसमें से एक का चयन बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच आज के मैच के परिणाम से हो जाएगा. वहीं चौथी टीम पाकिस्तान और हांगकांग के मैच के परिणाम से सुपर 4 में पहुंचेगी.


फिर होगा भारत-पाक का महामुकाबला
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर हाईवोल्टेज मुकाबला हो सकता है. दरअसल, आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच जो भी टीम जीतेगी वह सुपर फोर में पहुंच जाएगी. वहीं सुपर फोर के लिए आखिरी मुकाबला पाकिस्तान और हांगकांग के बीच होने वाला है. इस मुकाबले को भी जो टीम जीतेगी वह सुपर 4 में पहुंच जाएगी.


पाकिस्तान और हांगकां के बीच होने वाले इस मुकाबले में पाकिस्तान की जीत तय मानी जा रही है. ऐसे में पाकिस्तान का भारत से मुकाबला सुपर फोर में होना लगभग तय माना जा रहा है. सुपर फोर में सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मुकाबला खेलेंगी. हर टीम कुल तीन मैच खेलेगी. इन तीन मैचों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंचेगी.


टीमों को देखकर सभी को यही उम्मीद है कि सुपर फोर के अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच ही एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. हालांकि अफगानिस्तान टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में वह भी बड़ा उलटफेर कर एशिया कप के फाइनल में पहुंच सकती है. वहीं श्रीलंका और बांग्लादेश में से जो भी टीम जीतेगी उसे भारत और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों को हराना मुश्किल होगा. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच अभी दो मुकाबले हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


IND vs HK: विराट की फिफ्टी पर पत्नी अनुष्का ने बरसाया प्यार, हांगकांग टीम ने भी कोहली को दिया खास गिफ्ट


Video: हांगकांग के खिलाफ 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाना चाहते थे सूर्यकुमार, कोहली को दिए इंटरव्यू में किया खुलासा