IND vs PAK in Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का 27 अगस्त से आगाज होगा. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त से मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की अब तक की सबसे सफल टीम रही है. ऐसे में क्रिकेट फैंस को यह उम्मीद है कि इस बार भी भारतीय टीम इस खिताब को अपने नाम करेगी. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम भी भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप 2022 में दोनों टीमें एक बार से ज्यादा आमने-सामने हो सकती हैं.


एशिया कप में पाक के खिलाफ भारत रिकॉर्ड
एशिया कप की शुरूआत के बाद से अबतक भारत और पाकिस्तान का 13 बार आमना-सामना हो चुका है. इन मुकाबलों में जीत की बात करें तो भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है. दरअसल, भारत ने अब तक एशिया कप में पाकिस्तान को 8 बार हराया है. वहीं पाकिस्तान की टीम भारत को पांच बार हराने में कामयाब रही है. वहीं दोनों के बीच एक मुकाबला बारिश के कारण ड्रा भी रहा है. वहीं इस बार भारत और पाकिस्तान की टीम 28 अगस्त को आमने-सामने होगी. एक ओर भारतीय टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली करारी हार का बदला लेना चाहेगी. तो वहीं पाकिस्तान की टीम भारत को हराकर एशिया कप में अपने आंकड़े ठीक करना चाहेगी.


एशिया कप में भारत का है दबदबा
एशिया कप के इतिहास में अबतक इसके 14सीजन हो चुके हैं. इस बार एशिया कप का 15वां सीजन खेला जाएगा. वहीं इस टूर्नामेंट में भारत का दबदबा रहा है. भारत ने इस टूर्नामेंट को सात बार अपने नाम किया है. वहीं श्रीलंका ने पांच बार और पाकिस्तान ने 2 बार इसे जीता है.


दो ग्रुप में होगी टीमें
एशिया कप में इस बार छह टीमें भाग ले रही हैं. इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा जा रहा है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान के साथ एक क्वालिफाइंग टीम होगी. वहीं, ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम है. सभी टीमें अपने ग्रुप में एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करेंगी. ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-4 में जाएंगी. वहीं सभी टीमें एक दूसरे से मुकाबला करेगी. यहां से टॉप 2 टीमें फाइनल में पहुंचेगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल 11 सितंबर को होगा.


यह भी पढ़ें:


IND vs ZIM: दूसरे वनडे में भारत ने जिम्बाब्वे को हराया, सैमसन ने धोनी के अंदाज में छक्का लगाकर दिलाई जीत


WTC Points Table: इंग्लैंड को हराकर पहले नंबर पर पहुंची साउथ अफ्रीका, फाइनल के लिए भारत की राह मुश्किल