(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs PAK Asia Cup 2022: कोहली को 100वें मैच के लिए आरसीबी के कप्तान ने दी खास अंदाज में शुभकामनाएं, देखें क्या कहा
IND vs PAK Asia Cup 2022 : भारत और पाकिस्तान के हाई वोल्टेज मुकाबले पर सबकी नज़र है. मैच के हर अपडेट पाने के लिए हमारे साथ जुड़िए.
LIVE
Background
IND vs PAK Asia Cup 2022: एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने जा रही है. इस मैच को एशिया कप के सबसे बड़े मुकाबले के तौर पर भी देखा जा रहा है. 10 महीने के लंबे अंतराल के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी. पिछली बार पाकिस्तान की टीम बाजी मारने में कामयाब रही थी. लेकिन अब भारत की नज़र वर्ल्ड कप की हार का बदला लेंगे पर होंगी. एशिया कप में आंकड़ों की जुबानी भी भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी नज़र आता है.
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर अब तक 14 बार हुई है. इनमें से 8 बार टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि 5 बार पाकिस्तान की टीम बाजी मारने में कामयाब रही है. एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकाला था. हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि पाकिस्तान की टीम भारत के सामने कमजोर नज़र आ रही है. पाकिस्तान फिलहाल मौजूदा समय में दुनिया की सबसे बेहतरीन टी20 टीमों में से एक है.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आईसीसीस की टी20 रैंकिंग में टॉप के बल्लेबाज हैं. उपकप्तान मोहम्मद रिजवान भी टी20 रैंकिंग में टॉप तीन बल्लेबाजों में शुमार हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के पास फखर जमां जैसा अनुभवी बल्लेबाज भी है.
पाकिस्तान की तुलना में हालांकि टीम इंडिया के पास अधिक अनुभवी बल्लेबाज हैं. भारत के पास रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली के अलावा ऋषभ पंत, सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या भी हैं. भारत का बैटिंग लाइनअप दुनिया के किसी भी गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ाने की क्षमता रखता है. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच होने की वजह से खिलाड़ियों पर जीत का अतिरिक्त दवाब रहता है.
दोनों टीमों की गेंदबाजी हालांकि इनती मजबूत नज़र नहीं आ रही है. इसकी वजह यह है कि दोनों टीमों ही मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी चोटिल होने की वजह से इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. लेकिन भारत और पाकिस्तान के पास इनकी भरपाई करने के लिए तमाम विकल्प मौजूद हैं. यूएई की पिच पर हालांकि तेज गेंदबाजों की बजाए स्पिनर्स को अधिक मदद मिल सकती है.
कोहली के 100वें मैच के लिए डु प्लेसिस ने दी शुभकामनाएं
विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ करियर का 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. इसको लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
भारत-पाक मैच आज, सचिन तेंदुलकर समेत पूरा देश बेसब्री से कर रहा इंतजार
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. सचिन तेंदुलकर भी इस मुकाबले के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने इससे जुड़ा एक खास ट्वीट किया है.
Waiting for the #INDvsPAK match tonight!🏏 #AsiaCup2022 pic.twitter.com/LCpOS7GwFY
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 28, 2022
टीम इंडिया की जीत के लिए मांगी जा रही दुआ
देश भर में टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-अर्चना की जा रही है. वहीं कई लोग दुआ भी मांग रहे हैं. भारत का मुकाबला शाम 7.30 बजे पाकिस्तान से होगा.
ब्रेक से होगा कोहली को फायदा
भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि विराट कोहली को ब्रेक से फायदा होगा और वह फॉर्म में वापसी करने में कामयाब रहेंगे. विराट कोहली ने एशिया कप से पहले जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज सीरीज से ब्रेक लिया था.
ब्रेक से होगा कोहली को फायदा
भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि विराट कोहली को ब्रेक से फायदा होगा और वह फॉर्म में वापसी करने में कामयाब रहेंगे. विराट कोहली ने एशिया कप से पहले जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज सीरीज से ब्रेक लिया था.