IND vs PAK Asia Cup 2022: कोहली को 100वें मैच के लिए आरसीबी के कप्तान ने दी खास अंदाज में शुभकामनाएं, देखें क्या कहा
IND vs PAK Asia Cup 2022 : भारत और पाकिस्तान के हाई वोल्टेज मुकाबले पर सबकी नज़र है. मैच के हर अपडेट पाने के लिए हमारे साथ जुड़िए.
विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ करियर का 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. इसको लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. सचिन तेंदुलकर भी इस मुकाबले के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने इससे जुड़ा एक खास ट्वीट किया है.
देश भर में टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-अर्चना की जा रही है. वहीं कई लोग दुआ भी मांग रहे हैं. भारत का मुकाबला शाम 7.30 बजे पाकिस्तान से होगा.
भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि विराट कोहली को ब्रेक से फायदा होगा और वह फॉर्म में वापसी करने में कामयाब रहेंगे. विराट कोहली ने एशिया कप से पहले जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज सीरीज से ब्रेक लिया था.
भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि विराट कोहली को ब्रेक से फायदा होगा और वह फॉर्म में वापसी करने में कामयाब रहेंगे. विराट कोहली ने एशिया कप से पहले जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज सीरीज से ब्रेक लिया था.
पाकिस्तान ने आखिरी बार एशिया कप में भारत को 2014 में हराया था. पाकिस्तान बेहद ही रोमांचक मैच को एक विकेट से जीतने में कामयाब रहा था. हालांकि 2018 में भारत को जीत मिली थी.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली के फॉर्म में वापसी करने की उम्मीद जताई है. बाबर आजम का मानना है कि विराट कोहली अभी भी दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं.
भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम जाफर ने फैंस को लेकर मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दो बच्चे आपस में लड़ते हुए नज़र आ रहे हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना वाला यह मुकाबला भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए बेहद अहम है. विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कोहली के फॉर्म में वापसी की उम्मीद जताई है. हरभजन सिंह का कहना है कि बड़ा स्टार वही होता है जो गिर कर खड़ा हो.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको आज एशिया कप में खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच की तमाम अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. मैच से जुड़ी हुई हर एक छोटी बड़ी जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.
बैकग्राउंड
IND vs PAK Asia Cup 2022: एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने जा रही है. इस मैच को एशिया कप के सबसे बड़े मुकाबले के तौर पर भी देखा जा रहा है. 10 महीने के लंबे अंतराल के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी. पिछली बार पाकिस्तान की टीम बाजी मारने में कामयाब रही थी. लेकिन अब भारत की नज़र वर्ल्ड कप की हार का बदला लेंगे पर होंगी. एशिया कप में आंकड़ों की जुबानी भी भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी नज़र आता है.
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर अब तक 14 बार हुई है. इनमें से 8 बार टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि 5 बार पाकिस्तान की टीम बाजी मारने में कामयाब रही है. एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकाला था. हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि पाकिस्तान की टीम भारत के सामने कमजोर नज़र आ रही है. पाकिस्तान फिलहाल मौजूदा समय में दुनिया की सबसे बेहतरीन टी20 टीमों में से एक है.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आईसीसीस की टी20 रैंकिंग में टॉप के बल्लेबाज हैं. उपकप्तान मोहम्मद रिजवान भी टी20 रैंकिंग में टॉप तीन बल्लेबाजों में शुमार हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के पास फखर जमां जैसा अनुभवी बल्लेबाज भी है.
पाकिस्तान की तुलना में हालांकि टीम इंडिया के पास अधिक अनुभवी बल्लेबाज हैं. भारत के पास रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली के अलावा ऋषभ पंत, सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या भी हैं. भारत का बैटिंग लाइनअप दुनिया के किसी भी गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ाने की क्षमता रखता है. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच होने की वजह से खिलाड़ियों पर जीत का अतिरिक्त दवाब रहता है.
दोनों टीमों की गेंदबाजी हालांकि इनती मजबूत नज़र नहीं आ रही है. इसकी वजह यह है कि दोनों टीमों ही मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी चोटिल होने की वजह से इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. लेकिन भारत और पाकिस्तान के पास इनकी भरपाई करने के लिए तमाम विकल्प मौजूद हैं. यूएई की पिच पर हालांकि तेज गेंदबाजों की बजाए स्पिनर्स को अधिक मदद मिल सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -