IND vs PAK, Super 4: रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से जीता पाकिस्तान, रिजवान ने खेली 71 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी
India vs Pakistan Super 4: भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान ने अंतिम ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया.
LIVE
Background
India vs Pakistan Super 4 Match 2, Dubai International Cricket Stadium: यूएई में खेले जा रहे 2022 एशिया कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. इस बार मुकाबला सुपर-4 स्टेज में है. यह महामुकाबला दुबई में भारत के समय के अनुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा.
दुबई में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
भारत और पाकिस्तान तके बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दुबई का तापमान तकरीबन 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि ह्यूमिडिटी 45 फीसदी रहेगी. इसके अलावा 13 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी. हालांकि, इस मैच के दौरान बारिश के आसार नहीं हैं.
जानें पिच रिपोर्ट
दुबई की विकेट पर पहली पारी में 160-170 रन बनते हैं. हालांकि, यहां की विकेट बल्लेबाजों के लिए अनुकूल नहीं है. इस विकेट पर रन बनाना आसान नहीं है. तेज गेंदबाजों को सीम मूवमेंट और अतिरिक्त बाउंस मिलती है, जबकि पिच से स्पिनरों को भी मदद मिलती है. रनों का पीछा करने वाली टीम को तकरीबन 80 फीसदी मैचों में जीत मिली है.
टीम इंडिया में होंगे बड़े बदलाव, हार्दिक पांड्या की वापसी तय
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को रेस्ट दिया था. उनकी जगह टीम में ऋषभ पंत को शामिल किया गया था, लेकिन उनकी बैटिंग नहीं आ सकी थी. ऐसे में इस महत्वपूर्ण मैच में एक बार फिर हार्दिक प्लेइंग इलेवन में दिखाई देंगे. वहीं चोटिल रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल अंतिम ग्यारह में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा पिच को देखते हुए आवेश खान की जगह रवि बिश्नोई या रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है.
एक बदलाव के साथ उतरेगी पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान की टीम एक बदलाव के साथ उतरेगी. तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी चोट के चलते भारत के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह हसन अली या फिर मोहम्मद हसनैन को मौका मिल सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान/आर अश्विन, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर ज़मान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह और हसन अली/मोहम्मद हसनैन.
पाकिस्तान की जीत
दुबई में खेले गए एशिया कप के सुपर-4 में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान ने अंतिम ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज़ ने मैच बदलने वाली पारी खेली. नवाज ने 20 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और दो छक्के निकले. गौरतलब है कि एशिया कप में 8 साल बाद पाकिस्तान ने भारत को हराया है. इससे पहले एशिया कप में भारत के खिलाफ 2014 में पाकिस्तान को जीत मिली थी. लगातार पांच हार के बाद अब पाकिस्तान की जीत नसीब हुई है.
पाकिस्तान vs भारत: 19.4 Overs / PAK - 180/5 Runs
पाकिस्तान vs भारत: 19.3 Overs / PAK - 180/4 Runs
पाकिस्तान vs भारत: 19.2 Overs / PAK - 180/4 Runs
आसिफ अली ने लगाया शानदार चौका पाकिस्तान जीत के करीब.