IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच में काले आर्मबैंड पहनकर मैदान में उतरेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी, जानें क्या है वजह
India vs Pakistan: एशिया कप 2022 के दूसरे मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम काले रंग के आर्मबैंड पहनकर मैदान में उतरेगी. यह मैच भारत के खिलाफ होगा.
India vs Pakistan Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2022 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का इंतजार पूरे विश्व के फैंस कर रहे हैं. भारत-पाक की टीमों ने मुकाबले को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. इस मैच से जुड़ी एक खास खबर आई है. पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी मुकाबले में काले रंग के आर्मबैंड पहनकर मैदान में उतरेंगे. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए यह फैसला लिया है.
पाकिस्तान में हजारों की तादाद में लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ की वजह से हजारों लोगों को नुकसान हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए काले रंग के आर्मबैंड पहनेंगे. टीम के कप्तान बाबर आजम से इस मैच को लेकर फैंस को काफी उम्मीद होगी. बाबर भी काले रंग के आर्मबैंड को पहनेंगे.
टीम इंडिया एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के बाद अपना दूसरा मैच हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेलेगी. यह मैच दुबई में 31 अगस्त को खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सामना करना हॉन्ग कॉन्ग के लिए आसान नहीं होगा.
गौरतलब है कि एशिया कप 2022 का पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था. इस मैच में श्रीलंकाई टीम 105 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने महज 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया था. अफगान टीम के लिए गुरबाज ने 18 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके लगाए थे.
यह भी पढ़ें : Ind vs Pak: भारत-पाक मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे 132 देशों के फैंस, जानें लाइव स्ट्रीमिंग की फुल डिटेल्स