Watch: एशिया कप से बाहर होने पर शाहीन अफरीदी का छलका दर्द, कहा – ‘यार बस क्या करें’, देखें वीडियो
एशिया कप 2022 के पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
![Watch: एशिया कप से बाहर होने पर शाहीन अफरीदी का छलका दर्द, कहा – ‘यार बस क्या करें’, देखें वीडियो IND vs PAK Asia Cup 2022 Shaheen Afridi is upset after ruled out from asia cup 2022 Watch: एशिया कप से बाहर होने पर शाहीन अफरीदी का छलका दर्द, कहा – ‘यार बस क्या करें’, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/20/ef413df64e15011b9b2552e5455fdfae1661007916630366_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shaheen Afridi Ruled Out From Asia Cup: 2022 एशिया कप के शुरू होने में अब कुछ दिन ही रह गए हैं. एशियाई क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज़ 27 अगस्त से होगा. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट के कारण 2022 एशिया कप से बाहर हो गए हैं. शाहीन अफरीदी लंबे वक्त से घुटने की चोट से परेशान हैं. इसी इंजरी के चलते अब वह 2022 एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सात मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस बीच एशिया कप से बाहर होने के बाद शाहीन अफरीदी का पहला रिएक्शन सामने आया है.
‘यार बस क्या करें’
एशिया कप 2022 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का पहला रिएक्शन आ गया है. वह एशिया कप से बाहर होने के बाद काफी मायूस नजर आएं. उनके इस रिएक्शन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पाकिस्तानी पेसर ने कहा है कि ‘क्या बस, क्या करें अब, दुआ है’. शाहीन ने नीदरलैंड में मैच के बाद फैंस के बीच जाकर यह रिएक्शन दिया. वहीं उनके रिएक्शन पर वहां खड़े एक फैन ने कहा कि बड़ा दुख हुआ.
वहीं पाकिस्तान के चीफ मेडिकल ऑफिसर नजीबुल्लाह सोमरो ने बताया कि मैने शाहीन से बात की. वह एशिया कप से बाहर होने पर बहुत दुखी है. वहीं नजीबुल्लाह ने बताया कि शाहीन तेजी से अपने चोट से उबर रहे हैं. वहीं अक्टूबर तक क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं.
27 अगस्त से होगा एशिया कप का आगाज़
बता दें कि एशिया का सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरू होगा. इस टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. वहीं 28 अगस्त को टूर्नामेंट का महामुकाबला खेला जाएगा यानी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. हालांकि, अब इस मैच में शाहीन अफरीदी एक्शन में नहीं दिखेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी शाहीन अफरीदी के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)