IND vs PAK: पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हैं किंग कोहली, यकीन न हो तो देख लीजिए आंकड़े
IND vs PAK, Asia Cup 2022: एशिया कप में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. जानिए टी20 इंटरनेशनल में पाक के खिलाफ किंग कोहली का प्रदर्शन कैसा रहा है.
IND vs PAK, Asia Cup 2022: 2022 एशिया कप की शुरुआत कल यानी शनिवार, 27 अगस्त से होगी. वहीं टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 28 अगस्त को होगा. एशिया का यह सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट 6 टीमों के बीच संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा. एशिया कप के लिए भारतीय टीम में पूर्व कप्तान विराट कोहली की वापसी भी हुई है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के बाद रेस्ट लेने का फैसला लिया था. अब किंग कोहली 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. यह उनका 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच होगा. जानिए टी20 में पाक के खिलाफ किंग कोहली का प्रदर्शन कैसा रहा है.
पाक के खिलाफ 77.75 की औसत और तीन मैन ऑफ द मैच
टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली ने जमकर पाकिस्तानी गेंदबाजी की धुनाई की है. पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल की सात पारियों में 77.75 की औसत से 311 रन बनाए हैं. इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से तीन अर्धशतक निकले हैं. वहीं उनका स्ट्राइक रेट 118.25 का रहा है. इसके अलावा किंग कोहली पाक के खिलाफ 3 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीत चुके हैं.
100वां टी20 मैच खेलेंगे कोहली
पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही किंग कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. दरअसल, विराट कोहली अब तक 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. ऐसे में वह पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. बता दें कि 100 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले कोहली भारत के दूसरे खिलाड़ी होंगे. इससे पहले रोहित शर्मा यह कारनामा कर चुके हैं. हिटमैन अब तक 132 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.