एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें कमर कस चुकी हैं. वहीं इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और वर्तमान में उनके बैटिंग कोच मोहम्मद युसुफ से मिलते नजर आएं. दोनों के मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कोहली युफुफ से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से भी मिलते नजर आए थे.
बाबर आजम से भी मिले थे विराट
संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले 2022 एशिया कप के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच गई है. इस बीच टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कई प्लेयर्स से मिले. इस दौरान किंग कोहली बाबर से मिले और हाथ मिलाया. बीसीसीआई ने इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं अब बाबर के बाज कोहली उनके बैटिंग कोच युसुफ से भी मिलते नजर आए.
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कर सकते हैं हमला
विराट कोहली का फॉर्म चर्चा का केंद्र बना हुआ है. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बीते तीन साल से शतक नहीं लगाया है. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई लिमिटिड ओवर सीरीज में भी विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा था. हालांकि विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स पर 'गेम प्लान' शो में कहा कि इंग्लैंड में जो हुआ वह एक अलग बात थी, मैंने अपने शॉट चयन में सुधार किया है. अब, मुझे बल्लेबाजी में कोई समस्या नहीं दिख रही है. वहीं उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं और आप अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में इतनी दूर तक नहीं चल सकते हैं. जब आप परिस्थितियों और विपरीत परिस्थितियों का सामना करने और विभिन्न प्रकार की गेंदबाजी का मुकाबला करने की क्षमता नहीं रखते हैं.
यह भी पढ़ें: