Asia Cup 2022: क्या प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे दिनेश कार्तिक? इस बात पर निर्भर करेगा सबकुछ
IND Vs PAK: दिनेश कार्तिक का खेलना काफी हद तक पिच के मिजाज पर निर्भर करेगा. कार्तिक के खेलने को लेकर कोई भी फैसला टॉस से ठीक पहले होगा.
India Vs Pakistan: एशिया कप में आज भारत की टक्कर पाकिस्तान से होने जा रही है. हालांकि इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया के सामने प्लेइंग 11 को लेकर कई बड़े सवाल है. टीम इंडिया ने हाल के मैचों में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को बतौर फिनिशर प्लेइंग 11 में जगह दी है. लेकिन सीनियर खिलाड़ियों की वापसी से दिनेश कार्तिक का प्लेइंग 11 में जगह बचाए रखना बेहद मुश्किल हो गया है. दिनेश कार्तिक को प्लेइंग 11 में जगह दिलाने में पिच निर्णायक भूमिका निभाएगी.
टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पांच बल्लेबाजों, दो ऑलराउंडर्स और चार गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वह प्लेइंग 11 को लेकर कोई भी फैसला पिच के मुताबिक ही लेंगे. अगर दिनेश कार्तिक को मौका दिया जाता है तो रवींद्र जडेजा को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या को पांचवें गेंदबाज के तौर पर पूरे चार ओवर गेंदबाजी भी करनी होगी.
प्लेइंग 11 को लेकर सवाल कायम
रोहित शर्मा और केएल राहुल भारत के लिए ओपनर की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे. विराट कोहली नंबर तीन पर खेलेंगे. सूर्यकुमार और ऋषभ पंत के पास मिडिल ऑर्डर का जिम्मा रहेगा. हार्दिक पांड्या का खेलना पूरी तरह तय है. रवींद्र जडेजा और दिनेश कार्तिक में से किसी एक को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी.
भारत स्पिन डिपार्टमेंट में आर अश्विन और युजवेंद्र चहल को रख सकता है. तेज गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर कुमार के हाथों में रहेगी. भुवी का साथ देने के लिए अर्शदीप सिंह भी प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे. अगर पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है तो फिर अश्विन के स्थान पर आवेश खान को भी मौका दिया जा सकता है. ऐसी स्थिति में जडेजा प्लेइंग 11 का हिस्सा जरूर रहेंगे.
Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले इंडिया को बड़ी राहत, टीम के साथ जुड़े राहुल द्रविड़