IND Vs PAK Playing 11: भारत के खिलाफ फखर जमां को बाहर करने की मांग, पूर्व चीफ सिलेक्टर ने फॉर्म पर उठाए सवाल
IND Vs PAK Playing 11, Asia Cup 2023: फखर जमां के फॉर्म को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. फखर को बाहर रखना हालांकि पाकिस्तानी टीम के लिए आसान फैसला नहीं होगा.
![IND Vs PAK Playing 11: भारत के खिलाफ फखर जमां को बाहर करने की मांग, पूर्व चीफ सिलेक्टर ने फॉर्म पर उठाए सवाल IND vs PAK Asia Cup 2023, Fakhar Zaman to be out from Pakistan Playing 11 IND Vs PAK Playing 11: भारत के खिलाफ फखर जमां को बाहर करने की मांग, पूर्व चीफ सिलेक्टर ने फॉर्म पर उठाए सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/01/63fe6e0de888a8fd685c826722ba83311693537602890127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Vs Pakistan: भारत के खिलाफ दो सितंबर को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तान के स्टार ओपनर फखर जमां चर्चा में आ गए हैं. हालांकि चर्चा इस बात को लेकर है कि फखर जमां को भारत के खिलाफ मौका दिया जाना चाहिए या नहीं. पाकिस्तान के पूर्व चीफ सिलेक्टर रमीज राजा का मानना है कि फखर जमां को भारत के खिलाफ प्लेइंग 11 से बाहर रखा जाना चाहिए. हालांकि पाकिस्तान प्लेइंग 11 से फखर जमां को बाहर रखेगा इस बात की संभावना कम नज़र आती है.
रमीज राजा चाहते हैं कि भारत के खिलाफ किसी और खिलाड़ी को ओपनिंग का मौका मिलना चाहिए. रमीज राजा ने कहा, ''फखर के साथ बड़ी समस्या है. फखर अच्छा हिटर है. लेकिन जब फखर जैसा खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म होता है तो उसे समय लगता है समस्या का समाधान करने में. लेग साइड में स्कोर करते हुए फखर को परेशानी होती है.''
फखर पिछले कुछ वक्त से बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. इसी का हवाला देते हुए रमीज राजा ने कहा, ''अफगानिस्तान के खिलाफ भी फखर अच्छा नहीं खेल पाए. पाकिस्तान को इन फॉर्म ओपनर की जरूरत है. अगर इमाम भी जल्दी आउट होते हैं तो फिर प्रेशर आता है. फखर को कुछ वक्त दिया जाना चाहिए. भारत के खिलाफ फखर को मौका देना सही नहीं रहेगा.''
फखर को इसलिए मिलेगा मौका
नेपाल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में फखर 20 गेंद में 14 रन ही बना पाए. फखर के पास यह फॉर्म में वापसी का अच्छा मौका था, लेकिन वो उसे भुना नहीं पाए. अफगानिस्तान के खिलाफ तीन पारियों में फखर ने 59 रन ही स्कोर किए.
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का मैनेजमेंट हालांकि फखर जमां पर भरोसा कायम रख सकता है. 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में फखर ने भारत के खिलाफ शतक जड़ा था. फखर के शतक की बदौलत ही पाकिस्तान टीम इंडिया को मात देकर विजेता बना था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)