Indian Team: पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेल क्या ईशान ने काटा केएल राहुल का पत्ता?
Ishan Kishan: एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन ने शानदार पारी खेल केएल राहुल के लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं.
![Indian Team: पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेल क्या ईशान ने काटा केएल राहुल का पत्ता? IND vs PAK Asia Cup 2023 Ishan Kishan's brilliant innings against Pakistan can trouble KL Rahul in World Cup 2023 Indian Team: पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेल क्या ईशान ने काटा केएल राहुल का पत्ता?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/9be4e032def06be635c9672b42c0fb081693709346395582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ishan Kishan And KL Rahul: एशिया कप में बुधवार (2 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया, जिसमें बारिश ने दखल दी और मैच रद्द हो गया. इस मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान ने सभी का दिल जीत लिया. ईशान को पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल की गैरमौजदगी में मौका दिया गया, जिसे उन्होंने बखूबी भुनाते हुए बेहद ही शानदार पारी खेली. ईशान की ये पारी केएल राहुल के लिए खतरा बन सकती है.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ईशान किशन ने नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करते हुए 81 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 82 रनों की पारी खेली. ईशान बेहद ही मुश्किल वक़्त में बैटिंग के लिए आए थे. भारत ने 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रेयस अय्यर के रूप में तीसरा विकेट गंवा दिया था, जिसके बाद ईशान बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे थे.
ईशान ने बड़ी सूझबूझ और आराम से अपनी पारी आगे बढ़ाई. इस दौरान दूसरे छोर पर मौजूद रहे हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी हुई. अपने आक्राम रवैये के लिए मशहूर ईशान किशन ने धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया और दिखाया कि वो ऐसी परिस्थितियों में भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. ईशान ने नंबर पांच पर वो काम किया, जिसके लिए केएल राहुल को अव्वल माना जा रहा था.
केएल राहुल का कट गया पत्त?
पाकिस्तान के खिलाफ ईशान किशन की शानदार पारी कहीं न कहीं केएल राहुल को मुश्किल में ज़रूर डालेगी. पाकिस्तान जैसी मज़बूत बॉलिंग अटैक के खिलाफ ईशान ने अच्छा खेल दिखाकर भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए बतौर विकेटकीपर दावा ठोंक दिया है. विश्व कप के लिए केएल राहुल को विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद बताया जा रहा था.
हालांकि ईशान को रिजर्व विकेट के रूप में चुना जाएगा, लेकिन अब शायद उन्हें सिर्फ रिजर्व विकेटकीपर के रूप में न देखा जाए. ईशान की पाकिस्तान के खिलाफ ये शानदार पारी चयनकर्ताओं को सोच में ज़रूर डालेगी. वहीं केएल राहुल की बात करें तो वे लंबे वक़्त से अपनी इंजरी से चलते टीम से बाहर हैं. ऐसे में उनकी लय और मैच फिटनेस पर बड़ा सवालिया निशान है.
एशिया कप के स्क्वाड में राहुल को शामिल किया गया है, लेकिन निगल के चलते वे शुरुआती दो मैच नहीं खेलेंगे. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की ओर से 5 सितंबर को स्क्वाड की घोषणा कर दी जाएगी. ऐसे में ईशान किशन को बतौर मुख्य विकेटकीपर वर्ल्ड कप के स्क्वाड में मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)