India vs Pakistan: पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ शुभमन गिल ने खेली धुआंधार पारी, 37 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक
IND vs PAK: एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने सिर्फ 37 गेंदों में अपना 8वां अंतरराष्ट्रीय वनडे अर्धशतक पूरा किया है.
Shubman Gill Completed His Fifty: भारत को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शतकीय शुरुआत दी है. इसी बीच शुभमन ने अपने वनडे करियर का 8वां अर्धशतक सिर्फ 37 गेंदों में पूरा कर लिया, जिसमें 10 चौके भी शामिल हैं. एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में गिल पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे, इसके बाद नेपाल के खिलाफ मैच में उन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ अपने फॉर्म को वापस पाया. अब पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में गिल ने आक्रामक अंदाज में अपनी बल्लेबाजी शुरुआत करने के साथ लगातार दूसरा अर्धशतक इस टूर्नामेंट में लगाया है.
पाकिस्तान की टीम ने इस अहम मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे शुभमन गिल ने एक आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू किया. गिल ने शाहीन अफरीदी के दूसरे ओवर में 3 चौके लगाने के साथ अपने इरादों को जाहिर कर दिया था.
शुभमन गिल ने इसके बाद शाहीन के तीसरे ओवर में भी 3 चौके लगाने के साथ पाकिस्तानी गेंदबाजों पर पूरी तरह से दबाव बना दिया था. गिल की आक्रामक पारी की वजह से कप्तान रोहित शर्मा को भी दूसरे छोर पर सेट होने का समय मिला. रोहित और गिल की जोड़ी ने पहले 10 ओवरों में स्कोर को बिना किसी नुकसान के 61 रनों तक पहुंचा दिया था.
वनडे में रोहित-गिल की जोड़ी के बीच हुई चौथी शतकीय ओपनिंग साझेदारी
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने एक बार फिर से टीम इंडिया को शानदार शुरुआत देने का काम किया है. दोनों ने अब तक 11 बार वनडे में टीम के लिए ओपनिंग की है. इस दौरान उनके बीच 4 बार शतकीय जबकि 4 बार अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें...
Watch: इंजरी से वापसी कर रहे केएल राहुल ने साझा किया दर्द भरा अनुभव, बताया क्या-क्या मुश्किलें आईं