Rohit Sharma's Reaction: एशिया कप 2023 के सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भारत ने कमाल कर दिया. टीम इंडिया ने 228 रनों से जीत दर्ज की, जो पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में भारत की सबसे बड़ी जीत है. इस जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश दिखाई दिए. रोहित ने इस जीत में हिस्सेदार रहे सभी खिलाड़ियों के बारे में बात की.
मैच में बारिश ने बहुत परेशान किया, जिसके चलते रोहित शर्मा ने ग्राउंड्समैन का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने मैच के बाद कहा, “हम सिर्फ मैदान पर उतरना चाहते थे, जिससे हमें गेम के लिए कुछ वक़्त मिले. बहुत से लोगों के पास ऐसा नहीं था. यह केवल सिर्फ ग्राउंड्समैन की शानदार कोशिशों की वजह से ही हो सका. मैं जानता हूं कि पूरे ग्राउंड को कवर करना और कवर निकला कितना मुश्किल है. पूरी टीम की तरफ से मैं उन्हें शुक्रिया करना चाहता हूं.”
इसके बाद रोहित शर्मा ने टीम की शानदार बैटिंग के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “कल से ही शानदार प्रदर्शन. जब हमने शुरुआत की थी, हम जानते थे कि विकेट अच्छा है और हमें बारिश के साथ एडजस्ट करना होगा, दो अनुभवी खिलाड़ी (राहुल और कोहली) हम जानते थे कि वो आंख जमाने में वक़्त लेंगे और फिर हम जा सकते हैं.”
आगे भारतीय कप्तान ने टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “अच्छे दिखे. उन्होंने दोनों तरफ स्विंग कराई और उन्होंने पिछले 8-10 महीनों वाकई में बहुत कड़ी मेहनत की है. बुमराह सिर्फ 27 के हैं, उनके लिए मैच मिस करना अच्छा नहीं है लेकिन जिस तरह से उन्हें गेंदबाज़ी कराई वो दिखाता है कि क्या हैं.”
भारतीय कप्तान ने बताया कि ओपनिंग में काफी पॉजिटिव्स थे. उन्होंने कहा, “देख रहे थे कि हमने कैसी बैटिंग की, ओपनर्स के साथ कई पॉजिटिव्स थे और फिर विराट कोहली और केएल. विराट की पारी बेहद ही शानदार तरीक से खेली गई. फिर केएल, इंजरी से वापस आना और टॉस से 5 मिनट पहले पता चलना कि वो खेल रहे हैं, उस तरह से खेलना खिलाड़ी की मानसिकता को दिखाता है.”
ये भी पढ़ें...