KL Rahul Has Replaced Shreyas Iyer: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस में भारत की प्लेइंग 11 में जो 2 बदलाव किए गए हैं उसमें श्रेयस अय्यर के अनफिट होने से केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है. कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टॉस के बाद जानकारी देते हुए बताया कि श्रेयस को पीठ में थोड़ी ऐंठन की समस्या है जिसकी वजह से उन्हें आज टीम में शामिल नहीं किया गया है.


श्रेयस अय्यर ने एशिया कप 2023 में लंबे समय के बाद बैक सर्जरी के बाद पूरी तरह से फिट होकर वापसी की थी. इसके बाद उन्हें पाकिस्तान और नेपाल दोनों के खिलाफ ग्रुप मैच में खेलने का मौका मिला. अय्यर को एक बार फिर से पीठ में दिक्कत होने टीम इंडिया के लिए एक समस्या बन सकता है क्योंकि वह आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम का भी हिस्सा हैं. अय्यर को पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप-ए मुकाबले में बल्लेबाजी का मौका मिला था और वह सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.


केएल राहुल की टीम में हुई आखिरकार वापसी


टीम इंडिया के मध्यक्रम का अहम हिस्सा माने जाने वाले केएल राहुल लगभग 6 महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. आईपीएल के 16वें सीजन में जांघ में खिंचाव के बाद राहुल लंबे समय के लिए क्रिकेट मैदान से बाहर हो गए थे. एशिया कप के ग्रुप मैचों तक वह पूरी तरह से फिट घोषित नहीं किए गए थे. अब उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 में श्रेयस अय्यर के अचानक अनफिट होने के बाद सीधे प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है.


केएल राहुल ने अब तक नंबर-4 की पोजीशन पर 7 पारियों अपने वनडे करियर में खेली हैं. इसमें उन्होंने 40.17 के औसत से कुल 241 रन बनाए हैं. इस अहम मुकाबले में सभी की नजरें भी राहुल के प्रदर्शन पर जरूर रहने वाली हैं.


भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले की प्लेइंग 11


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.