India vs Pakistan, Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है. इस मैच में कोहली ने अपने वनडे करियर का यह 66वां अर्धशतक लगाया है. उन्होंने अपनी फिफ्टी को पूरा करने के लिए सिर्फ 55 गेंदों का सामना किया. इस दौरान कोहली ने साल 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए.


विराट कोहली ने इस साल 1000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के साथ टीम इंडिया के 2 पूर्व महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. अब कोहली भारत की तरफ से एक साल में सबसे अधिक बार हजार रन पूरे करने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में यह कारनामा 12वीं बार किया है. वहीं धोनी और द्रविड़ 11-11 बार ऐसा करने में कामयाब हुए थे. इस लिस्ट में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 16 बार यह कारनामा किया था.


कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में विराट कोहली का प्रदर्शन एक अलग स्तर पर देखने को मिला है. कोहली इस मैदान पर अब तक 600 से भी अधिक रन बल्ले से वनडे में बना चुके हैं जिसमें उनका औसत 100 से अधिक का देखने को मिला है. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड भी शानदार देखने को मिला है.


राहुल के साथ पूरी की शतकीय साझेदारी


भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 में एशिया कप का यह मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह आने की वजह से जब खेल को भारतीय पारी के 24.1 ओवरों के बाद रोक देना पड़ा. इसके बाद 11 सितंबर को जब खेल फिर से शुरू हुआ तो विराट और राहुल के बीच शानदार जुगलबंदी देखने को मिली. दोनों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर जमकर प्रहार करते हुए तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी पूरी की.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs PAK Weather: कोलंबो की बारिश देख आर अश्विन ने दिया दिलचस्प रिएक्शन, बोले- गरम चाय और...