Babar Azam India vs Pakistan: बाबर आजम ने भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच में अर्धशतक लगाया. बाबर के लिए यह हाफ सेंचुरी खास रही. उनका भारत के खिलाफ वनडे में यह पहला अर्धशतक रहा. बाबर ने इसके साथ-साथ एक खास उपलब्धि भी हासिल कर ली. उन्होंने मिस्बाह उल हक से जुड़ी लिस्ट में जगह बनाई. बाबर भारत के खिलाफ विश्व कप में पाकिस्तान के लिए अर्धशतक लगाने वाले कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.


बाबर भारत के खिलाफ अहमदाबाद में नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान उन्होंने 58 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए. बाबर ने इस पारी के दौरान 7 चौके लगाए. उन्होंने पाकिस्तान के लिए विश्व कप में भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले कप्तानों की लिस्ट में जगह बना ली है. बाबर से पहले मिस्बाह उल हक और आमिर सोहेल यह कारनामा कर चुके हैं. मिस्बाह ने 2015 में 76 रनों की पारी खेली थी. सोहेल ने 1996 में 55 रन बनाए थे.


बाबर आजम ने भारत के खिलाफ अब तक 8 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 218 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 50 रन रहा है. बाबर ने वनडे में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए हैं. उन्होंने 19 वनडे मैचों में 840 रन बनाए हैं. इस दौरान 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. बाबर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 107 रन रहा है.


बता दें कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ विश्व कप 2023 के मैच में 171 रनों के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे. टीम के लिए खबर लिखने तक सबसे ज्यादा 50 रन बाबर ने बनाए. मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए. उन्होंने 69 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए. ओपनर शफीक ने 24 गेंदों में 20 रन बनाए. इमाम उल हक ने 36 रन बनाए. 


यह भी पढ़ें : IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान हाई वोल्टेज मैच में विराट कोहली की एक्टिंग, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी