T20 World Cup 2024 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में रविवार को मुकाबला खेला जाएगा. पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले मैच हार का सामना करना पड़ा था. अब वह दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ होगी. अगर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म को देखें तो ठीक नहीं है. इसका उन्हें नुकसान भी हो सकता है. टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी मजबूत हैं और वे आयरलैंड के खिलाफ मैच में ट्रेलर दिखा चुके हैं. बाबर आजम की टीम इस समय दबाव में होगी.
पाकिस्तान को यूएसए ने बुरी तरह हरा दिया था. पाकिस्तान के दबाव में रहने का पहला कारण यह हो सकता है टीम शुरुआती मैच हार गई और इसके बाद उसकी काफी आलोचन हुई. पाकिस्तान के कई दिग्गज बल्लेबाज फ्लॉप हो गए. मोहम्मद रिजवान 9 रन बनाकर आउट हुए थे. उस्मान खान 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. टीम की बैटिंग उसके लिए चिंता की वजह बन सकती है.
टीम इंडिया का खतरनाक बॉलिंग अटैक पाक के लिए सिर दर्द -
भारतीय टीम के पास जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे घातक तेज गेंदबाज हैं. इसके साथ उसका स्पिन अटैक भी काफी मजबूत है. कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा पाकिस्तान के लिए सिर दर्द बन सकते हैं. बाबर आजम की टीम इन गेंदबाजों के सामने दबाव में आ सकती है.
खराब फील्डिंग पाकिस्तान की बढ़ा सकती है दिक्कत -
पाकिस्तान के खिलाड़ी कैच छोड़ने को लेकर काफी मशहूर हैं. अगर इस तरह की गलती भारत के खिलाफ हुई तो उसकी दिक्कत बढ़ सकती है. टीम इंडिया के पास रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे घातक बल्लेबाज हैं. ये अकेले ही मैच पलटने का दम रखते हैं. अगर इस तरह के खिलाड़ी का कैच छूटता है तो निश्चित रूप से मैच फंस सकता है.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर वसीम अकरम ने बताई ट्रिक, बताया कैसे मिल सकती है जीत