नई दिल्ली. एशिया कप 2020 (Asia Cup 2020) का आयोजन कहां होगा इस बात का फैसला लेने के लिए होने वाली बैठक स्थगित हो गई है. ऐसा कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के चलते हुआ है. अब ये मीटिंग मार्च के अंतिम सप्ताह में होने की उम्मीद है.
इस बैठक में एक इसी साल टी-20 फॉर्मेट में होने वाले एशिया कप (Asia Cup) पर चर्चा होगी. इसके साथ ही साथ ये भी तय होगा कि इस बार ये टूर्नामेंट कहां खेला जाएगा. Asia Cup 2020 की मेजबानी पाकिस्तान (Pakistan) को सौंपी गई है लेकिन बीसीसीआई (Bcci) ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इंकार कर दिया था.
बीसीसीआई का कहना था कि उसे पाकिस्तान को मेजबानी सौंपी जाने से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन दोनों देशों के तनावपूर्ण संबंधों के चलते वह अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान में खेलने नहीं भेज सकता है. फिर कुछ दिन पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ये ऐलान किया था कि अब एशिया कप दुबई में खेला जाएगा.
इसके साथ ही साथ गांगुली ने ये भी कहा था कि दोनों ही देश (भारत और पाकिस्तान) न्यूट्रल वेन्यू पर एशिया कप खेलने के लिए तैयार हो गए हैं, लेकिन अब पाकिस्तान ने गांगुली के दावे के खारिज़ कर दिया है.
मैदान के बाहर भारत-पाक के दिग्गजों में छिड़ी जुबानी जंग
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी ने बीसीसीआई अध्यक्ष के उस दावे का खंडन किया कि Asia Cup 2020 पाकिस्तान की बजाए दुबई में आयोजित किया जाएगा. एहसान मनी ने कहा कि Asia Cup का स्थल अभी तय नहीं हुआ है. इस बारे में अभी अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है.
अब भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्षों के बीच एक तरह से जुबानी जंग चल रही है. भारत और पाकिस्तान के मैच में खिलाड़ियों को एक दूसरे से भिड़ते तो हमने कई बार देखा है, लेकिन अब तो मैच से पहले और मैदान के बाहर भारत-पाक के दिग्गज़ों को भिड़ते देखा जा रहा है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारी ने कहा, ''जहां तक पीसीबी की बात है, स्थिति बदली नहीं है. एसीसी बोर्ड ही एकमात्र ऐसी संस्था है जो एशिया कप-2020 के स्थल को लेकर फैसला ले सकती है. हमने सुना है कि एसीसी इस महीने के आखिरी में मिलेगी, इसलिए हम उनकी बात का इंतजार कर रहे हैं.''
वहीं, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि यह बैठक आईसीसी की बैठक से पहले होनी है और ये दुबई के बाहर भी हो सकती है. उन्होंने कहा, 'बैठक शायद मार्च के तीसरे सप्ताह में होगी, 29 मार्च को होने वाली आईसीसी की बैठक से पहले. अगर स्थिति बनती है तो हम भारत में बैठक की मेजबानी करने को तैयार हैं.' इस बार पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी करनी है, लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वह टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश भी पाकिस्तान में खेलने से इंकार कर सकते हैं. ऐसे में ज़्यादातर देश एक न्यूट्रल वेन्यू पर एशिया कप 2020 खेलने के लिए तैयार हो सकते हैं. ऐसे में दुबई का नाम सुझाया जा सकता है.
16 जून को भारत-पाक ने खेला आखिरी मैच
भारत और पाकिस्तान की टीमें आखिरी बार 16 जून 2019 को वर्ल्ड कप में एक दूसरे के आमने- सामने हुईं थी और उस मुकाबले में कोहली एंड कंपनी ने डकवर्थ लुईस नियम से पाकिस्तान को धूल चटाते हुए 89 रन से जीत हासिल की थी. उस दिन के बाद से इन दोनों टीमों ने कोई मुकाबला नहीं खेला है.
8 साल से नहीं खेले बाइलेट्रल सीरीज़
भारत और पाकिस्तान की टीमों ने पिछले 8 साल से कोई बाइलेट्रल सीरीज़ नहीं खेली है. 2012-13 में पाकिस्तान की टीम वनडे सीरीज़ खेलने भारत दौरे पर आई थी. उसके बाद से ये दोनों देश सिर्फ और सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही आमने-सामने होती हैं.