IND vs PAK, Asia Cup Super 4: यूएई में चल रहे एशिया कप (Asia Cup 2022) में ग्रुप-ए के मुकाबले में पाकिस्तान की हॉन्ग कॉन्ग पर जीत ने भारतीय क्रिकेट फैंस को भी खुश कर दिया. दरअसल, इस जीत के साथ ही अब एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 4 सितंबर रविवार को खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम की परेशानी बढ़ गई है. दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान वायरल फीवर के चपेट में आ गए हैं.


पाक के खिलाफ मैच से आवेश हो सकते हैं बाहर
भारत के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान वायरल फीवर के चपेट में आ गए हैं. इस कारण उनका रविवार को एशिया कप सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शामिल होना मुश्किल लग रहा है. आवेश के फायरल फीवर होने के कारण वह पिछले 2 दिनों से अपने कमरे से बाहर भी नहीं निकले हैं.


आवेश के हेल्थ कंडीशन की जानकारी देते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि वह खेलने की स्थिति में नजर नहीं आ रहे हैं. मेडिकल टीम लगातार उनके हेल्थ पर नजर बनाए हुए है. अगर रविवार को होने वाले मुकाबले में आवेश भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होते हैं तो इससे भारतीय टीम की परेशानी काफी बढ़ जाएगी. आपको बता दें कि आवेश खान ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में फखर जमां का बड़ा विकेट भी हासिल किया था.


भारत का पलड़ा भारी
इस महामुकाबले में भारत का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है. इसके कई कारण हैं. पहली बात तो यह कि भारत ने यहां पिछला मुकाबला जीता है. फिर दूसरी बात यह कि हेड टू हेड रिकॉर्ड में भी भारत आगे है. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 10 टी20 मैच हुए हैं, जिनमें 8 बार भारत को जीत मिली है, जबकि दो मैच पाक ने जीते हैं.


यह भी पढ़ें:


IND vs PAK Super 4: बाबर-भुवी से लेकर रोहित-नवाज तक, भारत-पाक मैच की टॉप प्लेयर बैटल


Asia Cup 2022 Super-4: रविवार को भारत के सामने होगा पाकिस्तान, ऐसे खरीदें मैच टिकट, जानें फुल डिटेल्स