IND vs PAK, Asia Cup Super 4: एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 4 सितंबर रविवार को खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम की परेशानी बढ़ गई है. दरअसल, पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी चोट के कारण भारत के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं.


भारत के खिलाफ मैच से बाहर हुए शाहनवाज
पाकिस्तान टीम को भारत के खिलाफ रविवार को एशिया कप में होने वाले सुपर 4 के मुकाबले के पहले बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के युवा तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी चोट के कारण रविवार को होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए हैं. इसकी जानकारी पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड दी है. शाहनवाज दहानी पाकिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी की भूमिका निभाते हैं. वह गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी से भी टीम के लिए उपयोगी रन बनाते हैं. शाहनवाज ने भारत के खिलाफ पहले मैच में 6 गेंदों में 16 रन की बहुमूल्य पारी भी खेली थी.


हसन अली या मोहम्मद हसनैन को मिल सकता है मौका
अब भारत के खिलाफ मैच से पहले शाहनवाज दहानी के बाहर होने से पाकिस्तान टीम के प्लेइंग इलेवन में हसली अली या मोहम्मद हसनैन को मौका मिल सकता है. वह शाहनवाज के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किए जा सकते हैं. हालांकि दहानी के बाहर होने से पाकिस्तान टीम को बड़ा नुकसान हो सकता है. उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भी शानदार गेंदबाज कर पाकिस्तान टीम के जीत में अहम भूमिका निभाई थी.


रविवार को भारत से होगा मुकाबला
आपको बता दें कि आगामी रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का सुपर-4 का मुकाबला खेला जाएगा. इस महामुकाबले में भारत का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है. इसके कई कारण हैं. पहली बात तो यह कि भारत ने यहां पिछला मुकाबला जीता है. फिर दूसरी बात यह कि हेड टू हेड रिकॉर्ड में भी भारत आगे है. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 10 टी20 मैच हुए हैं, जिनमें 8 बार भारत को जीत मिली है, जबकि दो मैच पाक ने जीते हैं.    


यह भी पढ़ें:


IND vs PAK: भारत को वर्ल्ड क्रिकेट का ‘लाडला’ बताने पर बुरी तरह ट्रोल हुआ यह पाकिस्तानी दिग्गज, फैंस ने खूब सुनाई खरी-खोटी


Ravindra Jadeja Injury: Team India को लगा बड़ा झटका, T20 World Cup से भी बाहर हुए जडेजा