India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में महामुकाबला खेला रहा है. इस महामुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला नहीं चला है. दरअसल, बाबर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर गच्चा खा गए और अर्शदीप सिंह के हाथ में एक आसान सा कैच दे बैठे.


भुवनेश्वर का शिकार बने बाबर
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का आज भारत के खिलाफ बल्ला नहीं चल सका. वह सिर्फ 10 रन बनाकर भारत के स्विंग के सुल्तान भुवेनेश्वर कुमार का शिकार बने. बाबर भुवनेश्वर की गेंद पर अर्शदीप सिंह को आसान सा कैच दे बैठे. बाबर ने अपने 10 रन की पारी में 2 चौके लगाए थे. वहीं बाबर के आउट होने के बाद क्रीज पर फखर जमां उतर गए हैं. फिलहाल वह और रिजवान पाकिस्तान की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं.



पंत को नहीं मिला मौका
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का दूसरा मैच दुबई में खेला जा रहा है. इसके लिए भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत ने विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है. दिनेश कार्तिक विकेटकीपिंग करेंगे. जबकि पाकिस्तान के लिए नसीम शाह डेब्यू मैच खेलेंगे.


प्लेइंग इलेवन - 


भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.


पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी.


यह भी पढ़ें:


CWG 2022 में मेडल जीतने वाली भारतीय महिला पहलवान पूजा सिहाग के पति की मौत, नशे के ओवरडोज की आशंका


IND vs PAK: पंत को नहीं मिली जगह, कार्तिक करेंगे विकेटकीपिंग, पाक के लिए नसीम शाह कर रहे डेब्यू; देखें प्लेइंग 11