Babar Azam IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार शाम मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉफ्रेंस की. लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं दिखे. उनकी जगह कोच किर्स्टन ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. पाकिस्तान को यूएसए के खिलाफ हार के बाद काफी ट्रोल किया जा रहा है. टीम को सोशल मीडिया पर भी आलोचना का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान टीम फिलहाल मुश्किल दौर से गुजर रही है.
दरअसल पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ मैच से पहले कोच गैरी किर्स्टन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि टीम की जीत से शुरुआत नहीं हो सकी है. लेकिन अगले मुकाबले से वापसी कर लेंगे. किर्स्टन ने प्लेइंग इलेवन को लेकर कहा कि वह मैच के दिन ही तय होगी. पाक के कप्तान बाबर आजम मैच से पहले नहीं दिखे. टीम की हार के बाद वे काफी निराश थे. बाबर का एक वीडियो भी सामने आया था. इसमें वे निराश नजर आ रहे थे. बाबर ने कहा कि टीम अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही है.
पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले मैच में यूएसए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के बड़े-बड़े बल्लेबाज भी इस मैच में फ्लॉप हो गए. पाकिस्तान को इस हार के बाद आलोचना का सामना करना पड़ा. अब उनका मुकाबला भारत से है. टीम इस मैच से पहले पूरी तरह तैयार होने की कोशिश में है. हालांकि खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस के दौरान काफी पसीना बहाया.
बता दें कि पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. टीम इंडिया भी बदलाव के साथ मैदान पर नजर आ सकती है. रोहित शर्मा के साथ यशस्वी या संजू को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. भारत के लिए पिछले मैच में रोहित के साथ विराट कोहली ने ओपनिंग की थी.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले फिट हुआ पाकिस्तान का यह स्टार ऑलराउंडर, टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किल?