Champions Trophy: 41 दिन दूर है भारत-पाकिस्तान महामुकाबला, पूर्व पाक प्लेयर ने की हैरतअंगेज भविष्यवाणी
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा. टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा.
India vs Pakistan Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को शुरू होने में अब डेढ़ महीने से भी कम समय बाकी रह गया है. 8 साल बाद वापसी कर रहा यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगा, जिसमें दुनिया की टॉप-8 टीमें भाग लेंगी. इस बीच 23 फरवरी वह दिन होगा, जब भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला खेला जाएगा. यह भिड़ंत अभी 41 दिन दूर है लेकिन एक पूर्व पाक क्रिकेटर ने इस मैच को लेकर खास भविष्यवाणी कर डाली है.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आमिर का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाक टीम भारत पर हावी रहेगी. मोहम्मद आमिर ने कहा, "पाकिस्तान ने हाल में जैसा खेल दिखाया है, ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराया फिर दक्षिण अफ्रीका को मात दी. यह खासतौर पर विदेशी सरजमीं पर टीम की ताकत को दर्शाता है. टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए मुझे लगता है कि इस बार पाक टीम भारत पर भारी पड़ेगी."
भारत मेरी फेवरेट टीम...
मोहम्मद आमिर ने यह भी कहा कि भारतीय टीम उनकी हमेशा से पसंदीदा टीम बनी रही है, लेकिन टीम इंडिया अभी दबाव में है और हालिया प्रदर्शन को लेकर चौतरफा आलोचनाओं में घिरी है. इस बीच आमिर ने जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में ना खेलने की संभावना पर बात की. आमिर ने कहा कि बुमराह टीम इंडिया के टॉप गेंदबाज बने रहे हैं और उनके ना होने से भारत को तगड़ा नुकसान होगा. वो मानते हैं कि बुमराह के ना होने से भारत का गेदबाजी अटैक बहुत कमजोर पड़ जाएगा.
बता दें कि जब आखिरी बार 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ तब लीग स्टेज के मैच में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से रौंद डाला था. खैर ये दोनों ही टीम आगे चलकर फाइनल में पहुंचीं और इस बार पाक टीम ने 180 रनों की विशाल जीत दर्ज करके ट्रॉफी अपने नाम की थी. पाकिस्तान गत चैंपियन के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एंट्री लेने जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, चोटिल पैट कमिंस बने कप्तान