IND vs PAK, Super 4: दुबई में खेले गए एशिया कप के सुपर-4 में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान ने अंतिम ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. वहीं इस हार में भारत टीम की कई गलतियां की. आज हम आपको भारत के हार के पांच कारण बताएंगे.


दीपक हुड्डा से बॉलिंग न करवाना
भारत पाकिस्तान मैच में आज भारत के हार का एक बड़ा कारण दीपक हुड्डा से बॉलिंग न करवाना रहा. दरअसल आज भारतीय टीम ने सिर्फ पांच गेंदबाजों से बॉलिंग करवाई. जब सभी गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ बेबस नजर आ रहे थे. तब सबको उम्मीद थी कि रोहित शर्मा दीपक हुड्डा को गेंदबाजी के लिए लेकर आएंगे. पर उन्होंने दीपक हुड्डा से बॉलिंग नहीं करवाई.


नाज़ुक मोड़ पर अर्शदीप का कैच छोड़ना
मैच के नाजुक मोड़ पर रवि बिश्नोई के गेंद पर भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज आसिफ अली का आसान सा कैच छोड़ दिया. अर्शदीप का यह कैच छोड़ना टीम इंडिया को काफी भारी पड़ा और भारतीय टीम यह मैच 5 विकेट से हार गई.


ओस
दुबई में हुए एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में आज भारत को ओस ने भी काफी परेशान किया. ओस के कारण भारतीय गेंदबाज काफी परेशानी में नजर आएं. वहीं इसका फायदा पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने जमकर उठाया और अपनी टीम को भारत के खिलाफ 5 विकेट से जीत दिलाई.


भारत का टॉस हारना
एशिया कप के सुपर फोर में आज पाकिस्तान के खिलाफ भारत का टॉस हारना भी हार का प्रमुख कारण बना. इस पिच पर भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करके रन को चेज करना चाहती थी पर भारतीय टीम टॉस हार गई और उसे पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आना पड़ा.


बहुत ज्यादा एक्स्ट्रा देना
पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 182 का टारगेट को बचाव करते हुए आज भारतीय गेंदबाजों ने बहुत एक्स्ट्रा रन दिया. भारतीय टीम ने आज पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कुल 14 एक्सट्रा रन खर्च किए. जिसमें 10 वाइड शामिल हैं. भारतीय टीम को आज यह एक्स्ट्रा रन काफी ज्यादा खटके हैं और उनकी हार का बड़ा कारण बने हैं.


यह भी पढ़ें:


IND vs PAK: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने मारी बाज़ी, एशिया कप में 8 साल बाद भारत को हराया


Video: शॉट सेलेक्शन को लेकर ऋषभ पंत पर भड़के रोहित शर्मा, ड्रेसिंग में जमकर लगाई फटकार; वीडियो वायरल