Video: देखिए कैसे चौकों-छक्कों की बारिश कर रहे रोहित हुए आउट, हारिस की गेंद पर खुशदिल ने पकड़ा बेहतरीन कैच
Rohit Sharma: एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा वह हारिस रउफ के गेंद पर आउट हुए.
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच खेला जा रहा है. एशिया कप 2022 के सुपर फोर मैच में भारत को अबतक 3 विकेट गिर चुके हैं. भारत का स्कोर खबर लिखे जाने तक 92-3 है. वहीं इस मैच में भारत ने शानदार शुरूआत की. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम को विस्फोटक शुरूआत दिलाई. पर 54 के स्कोर पर भारत को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा. रोहित 28 रन बनाकर हारिस रउफ की गेंद पर खुशदिल शाह को कैच दे बैठे.
खुशदिल ने पकड़ा शानदार कैच
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने आज पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर 4 के मुकाबले में भारत को शानदार शुरूआत दिलाई. उन्होंने राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े. रोहित शर्मा ने आज 16 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 28 रन की पारी खेली. रोहित पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रउफ की गेंद पर आउट हुए. रोहित हारिस के गेंद को बाउंड्री के पार भेजना चाहते थे. पर गलत टाइमिंग के कारण गेंद हवा में चली गई और इस कैच को खुशदिल शाह ने शानदर तरह से पकड़ा. दरअसल, कैच पकड़ने के दौरान खुशदिल शाह और फखर जमां एक दूसरे से टकराते-टकराते बचे. पर अंत में यह कैच खुशदिल शाह ने पकड़ लिया.
कार्तिक को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह
भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच खेला जा रहा है. एशिया कप 2022 के सुपर फोर मैच के लिए भारत ने प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए हैं. इसमें दिनेश कार्तिक को जगह नहीं मिली है. कार्तिक अनुभवी होने के साथ-साथ फॉर्म में भी थे. लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला. इसको लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है. ट्विटर पर लोगों ने दीपक हुड्डा और ऋषभ पंत को ट्रोल किया है.
यह भी पढ़ें: