IND vs PAK: दुबई में खेले जा रहे एशिया कप के सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद पाकिस्तान को 182 रनों का लक्ष्य दिया. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल में यह उनका 32वां 50 से ज्यादा स्कोर है. वहीं इस मैच का अंत काफी रोचक तरीके से हुआ. जब पाकिस्तान के खिलाड़ी फखर जमां ने लगातार दो गेंदों पर खराब फील्डिंग कर गेंद को चौके के लिए जाने दिया. इस खराब फील्डिंग के बाद पाक के कप्तान बाबर आजम का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है.


फखर ने भारत को दिया तोहफा
दरअसल, मैच के आखिरी ओवर के पांचवें गेंद पर बल्लेबाजी करने आए रवि बिश्नोई ने पहला शॉट ऑफ साइड में खेला जहां फखर ने आसान सा पकड़ने वाली गेंद को चौके के लिए भेज दिया. उनके इस खराब फील्डिंग के बाद पाक कप्तान बाबर आजम का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है. वहीं फखर यहीं नहीं रूके वह मैच के आखिरी गेंद पर रवि बिश्नोई को आसान सा कैच छोड़ दिया और उस गेंद भी चौके के ओर चली गई. इस प्रकार फखर के लगातार दो गेंदों पर खराब फील्डिंग के कारण भारत को आखिरी दो गेंदों पर 8 बहुमूल्य रन मिले और भारत 181 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सका.



कार्तिक को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह
भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच खेला जा रहा है. एशिया कप 2022 के सुपर फोर मैच के लिए भारत  ने प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए हैं. इसमें दिनेश कार्तिक को जगह नहीं मिली है. कार्तिक अनुभवी होने के साथ-साथ फॉर्म में भी थे. लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला. इसको लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की  है. ट्विटर पर लोगों ने दीपक हुड्डा और ऋषभ पंत को ट्रोल किया है. 


यह भी पढ़ें:


IND vs PAK: रोहित-राहुल की जोड़ी ने रचा इतिहास, T20I में सबसे ज्यादा बार निभाई अर्धशतकीय साझेदारी


IND vs PAK: रवि शास्त्री की गलती से पाकिस्तान के पक्ष में गया टॉस? वायरल हो रहा वीडियो