Mohammad Shami Support Arshdeep Singh: एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. इस मैच में रोमांचक मोड़ पर भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली का एक बेहद आसान सा कैच छोड़ बैठे. इस कैच के छोड़ने के बाद अर्शदीप की जमकर आलोचना हो रही है. वहीं उनके आलोचना के बाद कई पूर्व क्रिकेटर और हस्तियों ने उनका समर्थन किया है. अब भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी अर्शदीप का समर्थन किया है. उन्होंने अर्शदीप का समर्थन करते हुए बड़ी बात कही है.
शमी ने कहा- आप बहुत प्रतिभाशाली हैं
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप का समर्थन किया है. उन्होंने उनके समर्थन में कहा कि मैंने भी ट्रोलिंग का सामना किया है और इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मेरा देश मेरे साथ खड़ा है. मैं अर्शदीप से सिर्फ यही कहूंगा कि इसे आप बाधा ना बनने दें क्योंकि आप बहुत ज्यादा प्रतिभाशाली हैं. शमी ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी ट्रोर्ल्स सिर्फ ट्रोल करने के लिए जीते हैं. उनके पास और कोई काम नहीं है. अगर उन्हें दम है तो रियर सोशल मिडिया अकाउंट से आएं, फेक अकाउंट से तो कोई भी मैसेज कर सकता है.
हरभजन, युवराज और आकाश चोपड़ा ने भी किया समर्थन
अर्शदीप के समर्थन में युवराज ने लिखा, अगर आप भारत और पाकिस्तान के मैच को देख रहे थे तो खिलाड़ियों पर दबाव को महसूस कीजिए. एक कैच का छूटना किसी खिलाड़ी की काबिलियत को तय नहीं कर सकता. हमें क्रिकेट प्रेमी देश होने की वजह से खिलाड़ियों का सपोर्ट करना चाहिए. उनकी आलोचना नहीं करनी चाहिए.
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी अर्शदीप के समर्थन में ट्वीट किया है. जबकि आकाश चोपड़ा ने अर्श के समर्थन में अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो बदल दी है. आकाश ने अपनी जगह अर्शदीप की तस्वीर लगाई है.
यह भी पढ़ें: