IND vs PAK: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान को 'डर', टीम इंडिया का यह गेंदबाज बरपा सकता है 'कहर'
T20 WC 2021, IND vs PAK: भारतीय टीम (Team India) दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने टी20 विश्वकप के अभियान की शुरुआत करेगी.
![IND vs PAK: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान को 'डर', टीम इंडिया का यह गेंदबाज बरपा सकता है 'कहर' IND vs PAK Former Pakistan captain Younis Khan said Indian star bowler Jasprit Bumrah can wreak havoc on Pakistani team T20 WC 2021 IND vs PAK: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान को 'डर', टीम इंडिया का यह गेंदबाज बरपा सकता है 'कहर'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/23/808c3fe63bbafc4012562ef0558e483f_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Younis Khan on IND vs PAK Match: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा. इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमों के फैंस काफी एक्साइटेड हैं और अपनी पसंदीदा टीम को चीयर्स करने की कोशिशों में लगे हुए हैं. सोशल मीडिया पर भी इस मैच को लेकर खासा चर्चा हो रही है. इस मैच को लेकर अब तक क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज अपनी राय जाहिर कर चुके हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान (Younis Khan) ने भारत और पाक के मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि इस मैच में दोनों टीमों के कौन से खिलाड़ी अहम साबित हो सकते हैं.
यूनिस खान बोले- 'पाकिस्तान के लिए खतरा बन सकते हैं बुमराह'
यूनिस खान के मुताबिक टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कहर बरपा सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि बुमराह पाक के लिए खतरा बन सकते हैं, क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज भी अच्छी फॉर्म में हैं, जो भारत के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी कर सकते हैं.
इन खिलाड़ियों को बताया 'गेम चेंजर'
यूनिस खान का मानना है कि विराट कोहली और बाबर आजम बेहतरीन बल्लेबाज हैं. लेकिन हाईवोल्टेज मुकाबले में अपनी-अपनी टीमों के लिए रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान अहम भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जहां तक अनुभव की बात है, कोहली ने खुद को एक टॉप क्रिकेटर और एक कप्तान के रूप में खुद को साबित किया है, जबकि बाबर आजम अभी भी अंतर्राष्ट्रीय करियर को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. इसलिए दोनों में तुलना करना ठीक नहीं होगा.
धोनी को लेकर कही बड़ी बात
दुबई में रविवार को पाकिस्तान भारत के खिलाफ टूनार्मेंट का अपना पहला मैच खेलेगा. यूनिस खान की राय है कि ड्रेसिंग रूम में एमएस धोनी का मेंटर के रूप में होना, इस मेगा इवेंट में भारत के लिए एक बहुत बड़ा प्लस प्वाइंट है. एक बड़े दबाव वाले मैच में धोनी मेंटर के रूप में एक बड़ा रोल अदा कर सकते हैं, जिससे विरोधी टीम खुद धराशायी हो सकती है. यूनिस खान ने कहा कि धोनी में वातावरण को शांत करने और ज्यादा दबाव वाले मैच को जीतने की क्षमता है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें पता है कि दबाव वाले मैच में कैसा प्रदर्शन करना है.
यह भी पढ़ेंः IND vs PAK Live Streaming: जानें कब और कहां देखें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला 'महामुकाबला'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)