India vs Bangladesh 1st T20I: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत की इस टीम के सभी खिलाड़ी आईपीएल में खेल चुके हैं. इसको लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बांग्लादेश की हार पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह भारत की नहीं बल्कि आईपीएल की टीम है.


भारत की टी20 टीम में अब अधिकतर खिलाड़ी युवा हैं. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक खबर के मुताबिक बासित अली ने कहा, 'यह वही बांग्लादेशी टीम है जिसने पाकिस्तान को 2-0 से हराया था. आपने इसे भारत के खिलाफ भी टेस्ट में देखा. उसे पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद दो दिन में दूसरा टेस्ट भी हार गई. भारत ने क्रिकेट बदल दी है. ये आईपीएल इलेवन है, इंडिया की टीम नहीं है.'


बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले थे. उसने दोनों मैच जीते थे. लेकिन बांग्लादेश को भारत के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. टीम ने दोनो टेस्ट मैच गंवा दिए. अब टी20 सीरीज में भी खराब शुरुआत हुई है. टीम इंडिया ने ग्वालियर में खेले गए मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की.


टीम इंडिया के लिए सूर्या ने बांग्लादेश के खिलाफ 14 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए. संजू सैमसन ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके लगाए. हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 39 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. बॉलिंग में अर्शदीप सिंह ने कमाल किया. अर्शदीप ने 14 रन देकर 3 विकेट झटके. वरुण चक्रवर्ती ने भी 3 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवरों में 31 रन दिए.


यह भी पढ़ें : PAK vs ENG 1st Test: पहले मसूद और अब अब्दुल्ला ने मुल्तान में जड़ा शतक, पाकिस्तान ने की इंग्लैंड की हालत खराब