Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को एशिया कप 2022 में महामुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले दोनों टीमें आपस में टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भिड़ी थी. वहीं एशिया कप में होने वाले मुकाबले के पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने भारत पाक मुकाबले के पहले टीम इंडिया के लिए बड़ा प्रिडिक्शन किया है. उन्होंने यह प्रिडिक्शन टॉप ऑर्डर और पंत औऱ कार्तिक किसे मौका दिया जाए इसे लेकर भविष्यवाणी की है.


रोहित शर्मा के साथ राहुल करें ओपनिंग
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने कहा कि मेरे टॉप ऑर्डर में कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल औऱ विराट कोहली है. मुझे लगता है पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम के खिलाफ एशिया कप में भारतीय टीम का यह अनुभवी टॉप ऑर्डर शानदार प्रदर्शन करेगा. मैं समझता हूं कि विराट कोहली अपने फॉर्म से जूझ रहे हैं, केएल राहुल अपने लिए रन बनाना चाहते हैं. मुझे लगता है कि विराट कोहली और केएल राहुल अगर दो-तीन दिन बढ़िया प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगे तो वह भारतीय टीम के लिए सही वक्त पर फॉर्म में वापसी करेंगे. सबा ने कहा कि भारतीय टीम के लिए रोहित के साथ केएल राहुल को ओपनिंग करनी चाहिए वहीं विराट कोहली को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए.


पंत या कार्तिक किसका होगा चयन
वहीं ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक पर सबा करीम ने कहा कि मेरे प्लेइंग इलेवन में पंत या कार्तिक कोई एक ही शामिल होगा. मैं केएल राहुल और विराट कोहली को चुन रहा हूं. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मैं ऋषभ पंत का चुनाव कर रहा हूं. वह भारतीय टीम के लिए एक्स फैक्टर हैं. वह एशिया कप में कुछ करिश्माई प्रदर्शन कर सकते हैं. मैं भारतीय टीम में पांच बॉलिंग ऑप्शन के साथ जाउंगा. वहीं हार्दिक पांड्या मेरे टीम में छठे बॉलिंग ऑप्शन के रूप में रहेंगे.


यह भी पढ़ें:


IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप के बाद कितनी बदली भारत और पाक की टीम, जानिए यहां


India Playing XI: पाक के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11, रोहित के साथ यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग!