IND vs PAK: ओवैसी से लेकर गिरिराज तक, इन बड़े नेताओं ने पाकिस्तान के साथ टी20 विश्व कप में मैच खेलने का किया विरोध
India vs Pakistan Match: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों को देखते हुए टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच को रद्द करने की मांग बढ़ती जा रही है.
India vs Pakistan Match: जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी और आम लोगों की हत्या को लेकर देशभर में रोष का माहौल है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी तक कई बड़े नेताओं ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच को रद्द करने की मांग की है. हालांकि, अभी तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. आइये जानते हैं कि पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर किसने क्या कहा.
ओवैसी ने कही ये बात
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के साथ टी-20 मैच खेलने की इजाजत देने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की. ओवैसी ने 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड टी-20 मैच को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में मासूम लोगों की और जवानों की जान ले रहा है और यहां क्रिकेट का मैच खेला जा रहा है. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान कश्मीर में भारतीय लोगों के जिंदगी के साथ टी-20 खेल रहा है. नियमित आतंकवादी हमलों के बीच हम वहां उनके खिलाफ मैच कैसे खेल सकते हैं?"
गिरिराज सिंह ने क्या कहा
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि जब रिश्ते ही अच्छे नहीं हों तो भारत-पाकिस्तान के मैच के बारे में पुनर्विचार करने की जरूरत है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कश्मीर में हो रही हत्याओं पर कुछ नहीं बोल रही और लखीमपुर जाकर राजनीति कर रही है.
कुमार विश्वास ने भी दी प्रतिक्रिया
जाने माने कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए कहा, "भाड़े के पाकिस्तानी पिट्ठू चाहे सेना के जवानों गोली मार दें या बिहार-उप्र के कामगारों को,लेकिन क्रिकेट का ज़िक्र आते ही हर सरकार यही कहती है “क्रिकेट और राजनीति को अलग-अलग रखिए.” कारण यही है कि क्रिकेट का अनाप-शनाप पैसा हर पार्टी के नेताओं के लिए दुधारू गाय है. ग़ज़ब थेथरई है भाई."
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की प्रतिक्रिया
सोमवार को राजीव शुक्ला ने कहा था, "कश्मीर में जो हत्याएं हो रही हैं, वह दुखद है, हम निंदा करते हैं. जहां तक भारत-पाकिस्तान मैच का सवाल है, तो यह ICC के अंतरराष्ट्रीय समझौते के तहत होता हैं, उसमें हम किसी भी देश के साथ खेलने से मना नहीं कर सकते हैं. ICC के टूर्नामेंट को खेलना होता है."
क्रिकेट को राजनीति से दूर रखना चाहिए- पीसीबी चेयरमैन
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने कहा, "राजनीति क्रिकेट से जितनी दूर रहे उतना ही अच्छा है. भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट को फिर शुरू करने के लिए बहुत सारे मुद्दे हैं जिनको दूर करना है." उन्होंने आगे कहा, "UAE में एक बहुत अच्छी बात हुई. मेरी जय शाह और सौरव गांगुली से मुलाकात हुई. हम लोगों के बीच में बहुत अच्छी बातचीत हुई है. एक दूसरे के टैलेंट को लेकर भी बात की. देखते हैं कि हम लोग कितना आगे जा सकते हैं."
पाकिस्तान के साथ खेला जाना चाहिए मैच- प्रकाश पादुकोण
दीपिका पादुकोण के पिता और पूर्व बैडमिंटन चैम्पियन प्रकाश पादुकोण ने कहा, "मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि खेलों को राजनीति के साथ नहीं मिलाया जाना चाहिए और इस मैच के साथ आगे बढ़ना चाहिए. यह मेरी निजी राय है और ऐसा होता है या नहीं, इस पर टिप्पणी करने का मैं कोई अधिकार नहीं रखता हूं. लेकिन अगर आप मेरी निजी राय पूछ रहे हैं तो मुझे लगता है कि मैच का आयोजन होना चाहिये. वे पहले भी कई बार खेल चुके हैं, इसलिए यह अलग नहीं है."
24 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-पाक के बीच मुकाबला
बता दें कि 2021 टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा. इंडिया अब तक विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं हारी है. ऐसे में विराट सेना जहां अपने इस रिकॉर्ड को कायम रखने की कोशिश करेगी. वहीं पाकिस्तान की नज़रें विश्व कप में जीत का सूखा खत्म करने पर रहेंगी.