India vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होगा. भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला खेलकर अपने सफर का आगाज करेगी. वहीं इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के सामने होगी.


शाहीन लंबे समय बाद चोट से वापसी करने वाले हैं. उन्होंने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में इस वर्ल्ड कप में उनसे बचने के लिए भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर गौतम गंभीर ने भारतीय बल्लेबाजों को खास सलाह दी है.


गौतम ने बताया शाहीन अफरीदी का तोड़
भारत के पूर्व दिग्ग्ज ओपनर गौतम गंभीर ने शाहीन शाह अफरीदी का तोड़ बताते हुए भारतीय बल्लेबाजों को सलाह दी है कि शाहीन के सामने विकेट बचाने की मत सोचो. उसके खिलाफ रन बनाने के बारे में सोचो. जब आप उनके खिलाफ विकेट बचाने की सोचने लगेंगे तो आपका बैकलिफ्ट, फुटवर्क सब कुछ बहुत छोटा हो जाएगा. टी20 क्रिकेट में इस सोच के साथ नहीं खेला जा सकता है.


शाहीन एक शानदार और खतरनाक तेज गेंदबाज हैं पर भारतीय बल्लेबाजों को उनके खिलाफ रन बनाने होंगे. गंभीर ने कहा कि भारत के पास टॉप तीन या चार शानदार बल्लेबाज हैं जो अफरीदी के सामने रन बना सकते हैं. उन्हें शाहीन के सामने आक्रमक ढंग से खेलना चाहिए. उन्हें शाहीन के सामने विकेट बचाने के बारे में सोचना नहीं चाहिए.


10 मिनट में बिक गए भारत-पाक मैच के टिकट
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022  में होने वाली भिड़ंत के लिए सभी टिकटें बिक चुकी हैं. इस मैच के लिए अतिरिक्त स्टैंडिंग रूम टिकट भी ऑनलाइन उपलब्ध होते ही बिक गईं. 10 मिनट के अंदर ही टिकटें सोल्ड आउट हो गईं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में यह जानकारी सामने आई.


टी20 वर्ल्ड कप के अधिकारियों ने बताया कि अब तक इस आयोजन के लिए 6 लाख से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं. 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले भारत-पाक मैच के लिए 90 हजार से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाला सुपर-12 ओपनिंग मैच भी हाउसफुल रहने वाला है. इस मैच की भी सभी टिकटें बिक चुकी हैं.


यह भी पढ़ें:


IND vs PAK: बाबर और रिजवान से कैसे निपटेंगे भारतीय गेंदबाज, पूर्व आलराउंडर ने दी खास सलाह


Rohit Sharma Tweet: रोहित शर्मा का ट्वीट, कहा- नई टीम बना रहा हूं..., तो चेन्नई सुपर किंग्स ने दी ये प्रतिक्रिया