(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs PAK: भारतीय फैंस के लिए गुड न्यूज, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले फिट हुए श्रेयस अय्यर; केएल राहुल पर भी आया अपडेट
Asia Cup 2023: 2023 एशिया कप में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा. इस मैच से पहले भारतीय फैंस के लिए गुड न्यूज है.
Shreyas Iyer fit for pakistan match: 2023 एशिया कप में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया और भारतीय फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट हो गए हैं. वहीं केएल राहुल की फिटनेस पर भी बड़ा अपडेट सामने आया है.
इनसाइडस्पोर्ट्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से लिखा है, "श्रेयस अय्यर फिट है. उन्होंने फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है. केएल राहुल के संबंध में मैच के दिन के करीब फैसला किया जाएगा. उन्होंने अभ्यास सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन वह अभी भी 100% फिट नहीं है. मैच से पहले हमारे पास कुछ दिन हैं. हमें उम्मीद है कि वह फिट होंगे, लेकिन अगर वह फिट नहीं हैं तो ईशान किशन बैकअप के तौर पर मौजूद हैं."
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया का 6 दिनों का बैंगलोर में ट्रेनिंग कैंप था. इस कैंप में सभी की नजरें केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पर थीं, क्योंकि बिना फिटनेस टेस्ट पास किए इन दोनों को एशिया कप की टीम में शामिल किया गया था.
30 अगस्त से होगा एशिया कप का आगाज़
2023 एशिया कप का आगाज़ 30 अगस्त से होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. इस बार लंबे वक्त के बाद एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. टीम इंडिया 2023 एशिया कप में अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.
2023 एशिया कप के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
ये भी पढ़ें...