IND vs PAK Head To Head: वर्ल्ड कप में कभी भारत से नहीं जीत पाया है पाकिस्तान, जानें कब-कब मिली शिकस्त
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच World Cup 2023 में 14 अक्टूबर, शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा.
![IND vs PAK Head To Head: वर्ल्ड कप में कभी भारत से नहीं जीत पाया है पाकिस्तान, जानें कब-कब मिली शिकस्त IND vs PAK Head To Head in ODI World Cup Indian Cricket team has defeated Pakistan 7 times till now IND vs PAK Head To Head: वर्ल्ड कप में कभी भारत से नहीं जीत पाया है पाकिस्तान, जानें कब-कब मिली शिकस्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/13/7ebd11e1edc3c9b592129e0b8e9de8f11697192292784582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs PAK ODI World Cup Head To Head: वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ दबदबा कायम रखा है. वनडे विश्व कप में दोनों टीमों की पहली भिड़ंत 1992 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुई थी. जब से लेकर अब तक दोनों टीमें 7 बार आमने-सामने आ चुकी हैं और हर बार टीम इंडिया ने बाज़ी मारी है. वहीं दोनों के बीच वनडे वर्ल्ड कप की 8वीं टक्कर 14 अक्टूबर, शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. वहीं उससे पहले आइए जानते हैं कि भारत ने कब-कब पाकिस्तान को शिकस्त दी है.
1992- सिडनी
वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार 1992 के वर्ल्ड कप में सिडनी में आमने-सामने आई थीं. 4 मार्च, बुधवार के दिन खेले गए मुकाबले में भारत ने 43 रनों से जीत दर्ज की थी.
1996- बैंगलोर
वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की दूसरी भिड़ंत 1996 के टूर्नामेंट में बैंगलोर में हुई थी. 9 मार्च को खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 39 रनों से शिकस्त दी थी.
1999- मैनचेस्टर
भारत और पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप में तीसरी भिड़ंत 1999 के विश्व कप में 8 जून को हुई थी. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 47 रनों से धूल चटाई थी.
2003- सेंचुरियन
2003 के वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत सेंचुरियन में हुई थी. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराया था.
2011- मोहाली
भारतीय टीम 2011 में दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी थी. इस विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला मोहाली में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 29 रनों से जीत अपने नाम की थी.
2015- एडिलेड
वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की छठी भिड़ंत एडिलेड में हुई थी. इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से हराया था.
2019- मैनटेस्टर
वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की आखिरी और सातवीं भिड़ंत मैनटेस्टर में हुई थी. इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 89 रनों से हराया था. यह वनडे विश्व कप में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 7वीं जीत थी.
ये भी पढ़ें...
ICC Player of The Month: शुभमन गिल बने 'प्लेयर ऑफ दी मंथ', सिराज और मलान को पछाड़कर हासिल किया तमगा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)