IND vs PAK Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान (Pakistan) पर रोमांचक और यादगार जीत दर्ज की. रविवार को हुए इस मुकाबले में भारत ने आखिरी गेंद पर मैच जीता. रोंगटे खड़े कर देने वाले इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने यादगार पारी खेली. हार्दिक पांड्या ने उनका बखूबी साथ दिया. इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने पाक टीम बेबस नजर आई. अर्शदीप और भुवनेश्वर कुमार की लहराती हुई गेंदों को पाक बल्लेबाज छू तक नहीं पा रहे थे.
इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी थमाई. अर्शदीप सिंह ने पाक की सलामी जोड़ी को 15 रन के अंदर ही पवेलियन भेज दिया. 10 ओवर तक भारतीय गेदबाजों ने पाक बल्लेबाजों को हाथ खोलने के मौके नहीं दिए. इसके बाद इफ्तिखार अहमद ने बड़े-बड़े शॉट खेलने शुरू किए. वह 34 गेंद पर 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं शान मसूद ने 42 गेंद पर नाबाद 52 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा अन्य कोई पाक बल्लेबाज मैदान पर ज्यादा देर नहीं टिक सका. पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए. अर्शदीप और हार्दिक ने 3-3 विकेट लिए.
विराट कोहली की यादगार पारी
160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी खराब रही. भारतीय टीम 31 रन पर ही चार विकेट गंवा चुकी थी. यहां से विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने सूझबूझ भरी पारियां खेली. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 82 गेंद पर 113 रन की साझेदारी हुई. इसी साझेदारी ने भारत की जीत की दहलीज तक पहुंचाया.
इस मैच में जमकर उतार-चढ़ाव आए. कभी लगा मैच पर पाक टीम हावी है तो कभी भारत का पलड़ा भारी नजर आया. आखिरी 8 गेंदें पर तो हर पल माहौल बदलता रहा. आखिरी में विराट कोहली 53 गेंद पर 82 रन की नाबाद पारी काम आई और भारत ने 4 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया.
यह भी पढ़ें...
T20 WC 2022: श्रीलंका ने आयरलैंड को दी एकतरफा शिकस्त, 9 विकेट से जीता मुकाबला