India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले में अब कुछ ही दिन शेष हैं. दोनों टीमों के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मैच खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की तैयारियां जोरों पर हैं. भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कुछ रोचक सवालों के जवाब देते हुए बताया कि वह मैच के लिए कितने बैट्स को कैरी करते हैं और अपने लिए परफेक्ट बैट का चयन कैसे करते हैं.


कैसे करते हैं बाबर बैट का चयन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने फैंस के सवालों का जवाब देते हुए कई रोचक सवालों का जवाब दिया. बाबर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं ऐसे में बाबर से सवाल किया गया.


इस सवाल पर जवाब देते हुए बाबर ने कहा कि वह किसी एक बैट से नहीं खेलते हैं. बल्कि अलग-अलग जगहों के हिसाब से अगल-अलग वेट के बैट से खेलते हैं. बाबर ने बताया कि वह अपने साथ टूर पर 6-7 बैट्स कैरी करते हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मैं जितना ज्यादा बल्ले लेकर चलता हूं उतना ज्यादा कन्फ्यूज हो जाता हूं पर मैं अपने सबसे बेस्ट बल्लों का ही इस्तेमाल करता हूं.  


बाबर और रिजवान से कैसे निपटेंगे भारतीय गेंदबाज
भारत के पूर्व आलराउंडर इरफान पठान ने पाकिस्तान की इनफॉर्म जोड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से निपटने का तरीका बताते हुए भारतीय गेंदबाजों को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि गेंदबाजों को ज्यादा विथ नहीं देनी चाहिए खासतौर पर मोहम्मद रिजवान को क्यों कि वह पावरप्ले की जिम्मेदारी अपने कंधे पर उठाए रखेंगे. गेंदबाजों की लाइन स्टंप्स में होनी चाहिए. उनकी लाइन बिल्कुल टाइट होनी चाहिए. दोनों बल्लेबाजों के साथ लेंथ में थोड़ा सा बदलाव होगा. जब रिजवान की बैटिंग करें तो आप फुलर गेंद का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपकी कोशिश रहनी चाहिए की गेंद उनके नीरोल के पास हिट करे. यह नके लिए अच्छी लाइन और लेंथ होगी.


पर जब बाबर आजम बैटिंग करें तो आपको उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करने की कोशिश करनी चाहिए. पर गेंदबाज का लक्ष्य उनका अगला पैर नहीं बल्कि पिछला पैर टारगेट होना चाहिए क्योंकि वह थोड़ा खुला रहता है. आपको इसी तरह की प्लानिंग करने की जरूरत है. इसी वक्त अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार अपने इन स्विंग गेंदबाजी के साथ आएंगे. हमें यह भी जानना होगा कि पाकिस्तान के खिलाड़ी स्पिन के खिलाफ बहुत अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं. ऐसे में इस पर नजर रखनी चाहिए आप पावरप्ले में एक ओवर स्पिनर से भी करा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Mankding Rule: रवि शास्त्री ने मांकडिंग का किया समर्थन, कहा- ‘अगर मैं कोच होता तो खिलाड़ियों को...’


T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे को हराकर वेस्टइंडीज ने जिंदा रखी सुपर-12 में जाने की उम्मीदें, गेंदबाजों ने किया कमाल