IND vs PAK: पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का बेतुका बयान, कहा- पाकिस्तान में हार के डर से नहीं खेलना चाहता है भारत, इसलिए...
Imran Nazir: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान नाज़िर को ऐसा लगता है कि भारतीय क्रिकेट टीम को हारने का डर लगता है, इसलिए वो पाकिस्तान जाकर क्रिकेट नहीं खेलना चाहती है.
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर को ऐसा लगता है कि भारतीय क्रिकेट टीम, पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने इसलिए नहीं आना चाहती है क्योंकि उन्हें हारने का डर है. ऐसा बयान पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर इमरान नज़ीर ने दिया है. दरअसल, 2023 में होने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान करने जा रहा है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है. भारत ने सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया है.
आपको बता दें कि 2008 में हुए मुंबई हमलों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेलना छोड़ दिया है जबकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी भारत आकर क्रिकेट नहीं खेल सकती है. इस वजह से इन दोनों टीमों के बीच बायलैटरल सीरीज बंद हो चुकी है. भारत-पाकिस्तान की टीम अब सिर्फ मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में ही क्रिकेट खेलती है. उसके बाद से अब पहली बार ऐसा मौका आया है जब पाकिस्तान किसी मल्टीनेशनल टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है और भारत ने पाकिस्तान जाकर एशिया कप खेलने से मना कर दिया है.
भारत को लगता है हारने का डर
इस मुद्दे पर दोनों देशों के क्रिकेटर्स ने बहुत सारे बयान दिए हैं. हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बीसीसीआई और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया था कि भारत-पाकिस्तान को एक दूसरे के देशों में जाकर क्रिकेट खेलना चाहिए और बाएं लैट्रिंग सीरीज फिर से शुरू होनी चाहिए. अब पाकिस्तान के एक अन्य पूर्व क्रिकेटर इमरान नाज़िर ने यह बयान दिया है कि सुरक्षा कारण तो सिर्फ एक बहाना है असल में भारतीय टीम को हारने का डर है.
नादिर अली पॉडकास्ट पर बात करते हुए इमरान नाजिर ने कहा कि सिक्योरिटी का कोई मसला नहीं है आप देखिए कि कितनी सारी टीम पाकिस्तान आई हैं. किसी एक टीम की बात छोड़ दीजिए यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया ने भी पाकिस्तान का दौरा किया है. तो सच्चाई ये है कि (एशिया कप के लिए) भारत पाकिस्तान इसलिए नहीं आना चाहती क्योंकि उन्हें हारने का डर है. सिक्योरिटी तो सिर्फ एक बहाना है. आएं और क्रिकेट खेलें. जब आप राजनीति खेलना शुरू कर देते हैं, तब कोई दूसरा रास्ता नहीं बचता. इमरान नाज़िर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 8 टेस्ट, 79 वनडे और 25 टी-20 मैच खेले हैं. वह 2007 में हुए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा भी थे.