IND vs PAK: सेमीफाइनल में भारत का पाकिस्तान से होगा मुकाबला? महामुकाबले के लिए ऐसा है गणित
WC 2023 Semi-Final: वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत-पाक की भिड़ंत के समीकरण बन रहे हैं. संभव है कि मुंबई के वानखेड़े में यही दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने हो.
IND vs PAK Semi-Final Chance: वर्ल्ड कप 2023 में एक वक्त ऐसा आया था, जब पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर नजर आ रही थी. लेकिन एक के बाद एक बदलते समीकरणों ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार बना दिया है. यहां खास बात यह भी है कि अगर पाकिस्तान की टीम किसी तरह सेमीफाइनल में पहुंच जाती है तो उसका मुकाबला टीम इंडिया से ही होगा.
ऐसा इसलिए है क्योंकि टॉप-3 स्पॉट बूक हो चुके हैं और अब सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम चौथे स्थान पर ही रह सकती है. नंबर-1 पर काबिज टीम का सेमीफाइनल मुकाबला नंबर-4 टीम से होना है. टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर रहना तय है. ऐसे में पाकिस्तान अगर क्वालिफाई कर जाती है तो वह सेमीफाइनल में भारत से टक्कर लेती नजर आएगी. हालांकि इसके लिए सबसे जरूरी यह है कि पाक टीम किसी तरह सेमीफाइनल में पहुंचे. उसके सेमीफाइनल में एंट्री के लिए गणित क्या है? यहां जानें...
अभी ऐसे है सेमीफाइनल रेस
सेमीफाइनल के चौथे स्थान के लिए चार टीमें रेस में है. न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान 4-4 जीत के साथ इस रेस में लगभग बराबरी पर हैं. यहां नेट रन रेट में कीवी टीम (0.398) सबसे आगे है. उसके बाद पाकिस्तान (0.036) और फिर अफगानिस्तान (-0.338) का नंबर आता है. नीदरलैंड्स भी दो जीत के साथ इस रेस में अभी भी टक्कर दे रही है. लेकिन उसके आसार बेहद कम है.
पहला गणित: यहां अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसकी पहली कोशिश यह होनी चाहिए कि उसे अपने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड पर बड़े अंतर से जीत मिले. इसके साथ उसे यह दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड या तो अपने-अपने आखिरी मुकाबले हार जाएं या बेहद करीबी अंतर से जीते. ताकि नेट रन रेट के आधार पर पाकिस्तान अंतिम चार में पहुंचे.
दूसरा गणित: अगर पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ मामूली अंतर से ही अपना आखिरी मुकाबला जीत पाती है, तब उसे यह दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड की टीम हर हाल में अपने आखिरी मैच में श्रीलंका से हार जाए और अफगानिस्तान या तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ज्यादा बड़ी जीत दर्ज न करे या वह यह मुकाबला हार जाए.
तीसरा गणित: पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का तीसरा समीकरण यह है कि अगर वह अपना आखिरी मुकाबला हार जाए तो उसे कोशिश करनी होगी कि हार का अंतर ज्यादा न हो. फिर उसे यह भी दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ विशाल अंतर से हारे. इसके साथ उसे अफगान टीम के भी आखिरी मुकाबले में हार की दुआ करनी होगी.
यह भी पढ़ें...