भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को आगामी महिला वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले सभी को 'वीमेन इन ब्लू' के लिए चीयर करने के लिए कहा है. बता दें कि महिला वनडे विश्व कप शुक्रवार, 4 मार्च से शुरू हो रहा है. वहीं टूर्नामेंट में रविवार, 6 मार्च को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे.
विराट कोहली, (जो मोहाली में अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं) ने भारत की महिला क्रिकेटरों के लिए एक वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने कहा, "वीमेन इन ब्लू के लिए जयकार करने और हमारा ब्लू बंधन की ताकत दिखाने का इससे बेहतर समय नहीं है, क्योंकि यह आईसीसी महिला विश्व कप 2022 का समय है."
वहीं विराट कोहली ने कू पर लिखा, "इसलिए 6 मार्च, 2022 को सुबह 6.30 बजे के लिए अपना अलार्म सेट करें." गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में भारत में महिला क्रिकेट में रुचि काफी बढ़ गई है. स्मृति मंधाना, मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी महिला क्रिकेटर घरेलू नाम बन गई हैं.
टी20 विश्व कप में हार गया था भारत
बता दें कि पिछले साल 2021 टी20 विश्व कप के दौरान भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आई थीं. इस मैच को पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत लिया था. पुरुष विश्व कप के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम पाकिस्तान से हारी थी.
यह भी पढ़ें-
IND vs SL: क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर, विराट कोहली का 100वां टेस्ट देखने स्टेडियम आ सकेंगे दर्शक