Virender Sehwag IND vs PAK: वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल रहे हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई यादगार पारियां खेली हैं. इसी तरह की एक पारी पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी. सहवाग ने बैंगलोर में खेले गए टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने इस मैच को लेकर एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है. सहवाग ने बताया है पाकिस्तान के तात्कालिक कप्तान इंजमाम-उल-हक ने उनके कहने पर फील्डिंग में बदलाव कर दिया था. सहवाग ने बताया कि उन्हें छक्का मारना था.


दरअसल साल 2005 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आई थी. इस दौरे पर दोनों ही टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी थी. सीरीज का आखिरी मैच बैंगलोर में खेला गया. पाकिस्तान ने पहली पारी में 570 रन और दूसरी पारी में 261 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 449 रन और दूसरी पारी में 214 रन बनाए थे. सहवाग ने इस मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने इसी मैच का किस्सा शेयर किया.


पाकिस्तान के कप्तान इंजमाम ने सहवाग की बात मानी थी. अमर उजाला पर छपी एक खबर के मुताबिक सहवाग ने कहा, मैंने इंजी भाई (इंजमाम-उल-हक) से कहा कि आप लॉन्ग ऑन का फील्डर अंदर बुला लो. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्यों? मैंने कहा कि छक्का मारना है. अगर फील्डर अंदर नहीं रहा तो कैच आउट हो सकता हैं. ऐसे गेंद पीछे गिरेगी तो चौका मिल सकता है. उन्होंने फील्डर को आगे बुला लिया. इसके बाद मैंने दानिश कनेरिया की गेंद पर वहीं छक्का मारा. 


बता दें कि टीम इंडिया को इस मुकाबले में 168 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान ने पहली पारी में ऑल आउट होने से पहले 570 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 449 रन बनाए. पाक ने 261 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी. इसके जवाब में भारतीय टीम 214 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी.


यह भी पढ़ें : ICC ODI WC 2023: जावेद मियांदाद का विवादित बयान, कहा वनडे वर्ल्ड कप के लिए नहीं जाना चाहिए भारत