IND vs PAK: जडेजा और दहानी चोटिल तो आवेश बीमार...बड़े बदलावों के साथ उतरेंगी दोनों टीमें, ऐसी होगी प्लेइंग 11
India vs Pakistan: 2022 एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें सुपर-4 में अपना पहला मैच खेलने उतरेंगी.
India vs Pakistan Super 4 Match 2 (A1 v A2): संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. हालांकि, मैच से पहले खिलाड़ियों के चोटिल होने से दोनों टीमें परेशान हैं. जहां एक तरफ चोट के कारण भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी भी चोट की वजह से इस महामुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
हालांकि, भारतीय टीम के टेंशन अब डबल हो गई है. दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक भारत के तेज गेंदबाज आवेश खान को वायरल फीवर हो गया है और वह भी इस महामुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में दोनों टीमें बड़े बदलावों के साथ आज मैदान पर उतरेंगी.
टीम इंडिया में होंगे बड़े बदलाव, हार्दिक पांड्या की वापसी तय
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को रेस्ट दिया था. उनकी जगह टीम में ऋषभ पंत को शामिल किया गया था, लेकिन उनकी बैटिंग नहीं आ सकी थी. ऐसे में इस महत्वपूर्ण मैच में एक बार फिर हार्दिक प्लेइंग इलेवन में दिखाई देंगे. वहीं चोटिल रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल अंतिम ग्यारह में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा पिच को देखते हुए आवेश खान की जगह रवि बिश्नोई या रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है.
एक बदलाव के साथ उतरेगी पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान की टीम एक बदलाव के साथ उतरेगी. तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी चोट के चलते भारत के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह हसन अली या फिर मोहम्मद हसनैन को मौका मिल सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान/आर अश्विन, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर ज़मान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह और हसन अली/मोहम्मद हसनैन.
यह भी पढ़ें :
Watch: पाकिस्तान के मीम किंग से मिले इरफान पठान, भारत-पाक मैच को लेकर हुई मजेदार बातचीत