IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस प्लान के साथ मैदान पर उतरे थे बुमराह? 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने के बाद दिया जवाब
World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के लिए जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बुमराह ने टीम इंडिया की जीत के साथ अपने प्लान को लेकर प्रतिक्रिया दी.
World Cup 2023 India vs Pakistan: भारत ने विश्व कप 2023 के 12वें मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने मैच के बाद अपने प्लान को लेकर बात की. बुमराह ने कहा कि पिच स्लो थी. इस वजह से वे हार्ड लेंथ पर बॉलिंग कर रहे थे. बुमराह ने इस मुकाबले में महज 19 रन देकर 2 विकेट झटके. उन्होंने 7 में से एक ओवर मेडन निकाला.
बुमराह ने मैच के बाद कहा, ''मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. सामान्यतौर पर आप पिच को जल्दी ही एनालाइज कर लेते हैं. विकेट स्लो थी. इस वजह से हार्ड लेंथ पर ही बॉलिंग की. हम इसे और मुश्किल करना चाह रहे थे. जब मैं यंग था तो बॉलिंग को लेकर ज्यादा से ज्यादा सवाल करता था. इसका मुझे अब फायदा मिल रहा है. मैं अब अनुभवी हूं.''
भारत ने पाकिस्तान को 191 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. इस दौरान बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 58 गेंदों में 50 रन बनाए. इस दौरान भारत के लिए बुमराह, सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए. कुलदीप ने 10 ओवरों में 35 रन देकर 2 विकेट लिए. जडेजा ने 9.5 ओवरों में 38 रन दिए. सिराज ने 8 ओवरों में 50 रन दिए.
भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि वे शतक से चूक गए. रोहित ने 63 गेंदों में 86 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53 रन बनाए. उन्होंने 62 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. केएल राहुल ने नाबाद 19 रन बनाए. उन्होंने 29 गेंदों में 2 चौके लगाए. शुभमन गिल और विराट कोहली 16-16 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट लिए. हसन अली को एक सफलता हाथ लगी.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: रोहित शर्मा ने गेंदबाजों को दिया जीत का क्रेडिट, पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान ने क्या कहा?