IND vs PAK Last Five T20I Matches: एशिया कप 2022 का 27 अगस्त से आगाज होगा. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त से मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की अब तक की सबसे सफल टीम रही है. ऐसे में क्रिकेट फैंस को यह उम्मीद है कि इस बार भी भारतीय टीम इस खिताब को अपने नाम करेगी. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम भी भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है. ऐसे में आज हम आपको भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 5 टी20 मुकाबलों के परिणाम के बारे में बताएंगे.
टी20 वर्ल्ड कप 2021, दुबई
एशिया कप से पहले भारतीय टीम आखिरी बार पाकिस्तान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भिड़ी थी. यह मुकाबला पाकिस्तान ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर एकतरफा तरीके से जीता था. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 152 रन का लक्ष्य दिया था. जिसे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 79 और मोहम्मद रिजवान 68 रन की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत आसानी से जीत लिया था.
टी20 वर्ल्ड कप 2016, कोलकता
टी20 वर्ल्ड कप 2016 में पाकिस्तानी टीम ने भारत के खिलाफ 20 ओवर में महज 118 रन बना पाई थी. इस मैच को भारत ने बड़ी ही आसानी से 16 ओवर में ही अपने नाम कर लिया था. इस मैच में भारत की कप्तानी करने वाले विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया था.
एशिया कप 2016, मीरपुर
बांग्लादेश के मीरपुर में हुए भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या के तीन विकेट के मदद से पाकिस्तान की टीम सिर्फ 83 रन पर आलआउट हो गई थी. वहीं इस मैच में भारत के भी शुरूआती 3 विकेट 8 रन पर गिर गए थे. पर फिर विराट कोहली की शानदार 49 रन की मदद से भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 16 ओवर में जीत लिया था.
टी20 वर्ल्ड कप 2014, मीरपुर
मीरपुर में हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन का स्कोर बनाया. वहीं भारतीय टीम ने पाकिस्तान के इस टारगेट को 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया. इस मैच में भी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 रन की पारी खेली थी.
भारत बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद, 2012
यह सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक साबित हुआ क्योंकि इस मैच में दोनों टीमों की ओर से बराबर की टक्कर देखने को मिली. इस मैच में भारत ने युवरात सिंह के 36 गेंदों में ताबड़तोड़ 72 रनों की मदद से 192 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 11 रन से यह मैच हार गई. पाकिस्तान के ओर से इस मैच में मोहम्मद हाफिज ने 55 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: