IND vs PAK Live: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. एशिया कप का ये मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकल में खेला जाएगा. एशिया कप में यह भारत का पहला मैच होगा. वहीं पाकिस्तान अपना पहला मैच नेपाल के खिलाफ खेल चुकी है. 


इससे पहले भारत और पाकिस्तान की टीमें 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई थीं, जिसमे भारत ने जीत अपने नाम की थी. वहीं आइए जानते हैं 2 सितंबर को एशिया कप में खेले जाने वाले भारत-पाक महामुकाबले को आप कब, कहां और कैसे फ्री में लाइव देख पाएंगे. 


कब होगा IND vs PAK मैच?


एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर, शनिवार को खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3:00 बजे से होगी. वहीं टॉस 2:30 पर फेंका जाएगा. 


कहां होगा मुकाबला?


भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पल्लेकल के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 


भारत में टीवी पर कैसे देखें IND vs PAK मैच लाइव?


भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस महामुकाबले को इंडिया में स्टार सपोर्ट्स के ज़रिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. 


फ्री में कहां देखें लाइव स्ट्रीम?


भारत-पाक के इस महामुकाबले को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ज़रिए फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. हालांकि सिर्फ मोबाइल यूजर्स के लिए ही फ्री लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा होगी. 


भारत का स्क्वाड


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या,  रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा.


रिजर्व प्लेयर- संजू सैमसन.


पाकिस्तान का स्क्वाड 


फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, अब्दुल्ला शफीक, उसामा मीर, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.


 


ये भी पढ़ें...


वर्ल्ड कप में जब सचिन ने अख्तर को छक्का जड़ा तब क्या कर रहे थे विराट कोहली?