IND vs PAK T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान अब तक टी20 विश्व कप के इतिहास में 7 बार आमने-सामने आए हैं. दोनों चिर प्रतिद्वंदियों की आठवीं भिड़ंत 9 जून को न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में होगी. दुनिया भर में मौजूद क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इस महामुकाबले का इंतज़ार कर रहे हैं. कुछ लोग मैदान में आकर तो लाखों-करोड़ों लोग इस मैच को टीवी पर देख रहे होंगे. क्रिकेट मैचों के दौरान टीवी पर बार-बार एड्स आते रहते हैं. एक फैन होते हुए क्या आपने कभी सोचा है कि मात्र 10 सेकेंड की एड चलाने के लिए ब्रॉडकास्टर कितनी फीस लेते हैं. अब अगर आपने भारत-पाकिस्तान मैच में एडवर्टाइजमेंट की फीस जान ली तो आपके होश उड़ जाएंगे.
10 सेकेंड की एड की फीस
भारत-पाकिस्तान मैच ब्रॉडकास्टर्स से लेकर स्टेडियम मैनेजमेंट सबके लिए फायदे का सौदा साबित होता है. बताया जा रहा है कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए 10 सेकेंड का एड स्लॉट करीब 40 लाख रुपये में बिक रहा है. भारत-पाक मैच हमेशा प्रीमियम कैटेगरी में रखा जाता है, यही वजह है कि इस मैच की एड्स का प्राइस आसमान छू रहा है. जानकारी के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के मैचों में 10 सेकेंड का एड स्लॉट ज्यादातर 20 लाख रुपये में बिक सकता है. बताया गया कि पिछले साल भारत में हुए वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में 10 सेकेंड के एड स्लॉट का प्राइस 30 लाख रुपये था.
कई बड़ी कंपनी वर्ल्ड कप को स्पॉन्सर कर रही हैं
वेस्टइंडीज और यूएसए में करीब एक महीने तक चलने वाले टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को एमीरेट्स ग्रुप, सऊदी अरामको और कोका कोला जैसी बड़ी कंपनी स्पॉन्सर कर रही हैं. अधिकतर मैचों का शेड्यूल दक्षिण एशियाई देशों की टाइमिंग के हिसाब से तैयार किया गया है. उदाहरण के तौर पर न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान का मैच सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा, लेकिन तब भारत में शाम हो रही होगी और इसी समय ज्यादा लोग फ्री होते हैं. इसलिए ये कंपनियां दक्षिण एशियाई देशों के मार्केट के हिसाब से एडवर्टाइजमेंट में खूब सारा पैसा लुटाने को तैयार रहेंगी.
यह भी पढ़ें: