India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार क्रिकेट फैन्स को बेसब्री से रहता है. पिछले दो साल में दोनों टीमों के बीच सिर्फ दो मुकाबले हुए हैं. हाल ही में इन दोनों टीमों की भिड़ंत यूएई में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप में हुई थी, जिसमें पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से मात दी थी. इससे पहले 2019 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था. 


दोनों टीमों एक बार फिर मैदान में आमने-सामने हो सकती हैं. Sports Pavilion के अनुसार, 2022 का टी20 एशिया कप का आयोजन सितंबर में श्रीलंका में होगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो सकती है. पिछले दिनों हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में श्रीलंका को मेजबानी दी गई थी. 


टी20 एशिया कप के अलावा अगले साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप भी होना है. ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है. इसमें भी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो सकता है. ओवरऑल टी20 का रिकॉर्ड देखें तो टीम इंडिया का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं. भारत ने 7 जबकि पाकिस्तान को 2 मैच में जीत मिली है. 


टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को मिली थी हार


टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को मुकाबला हुआ था. मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से शिकस्त मिली थी. पाकिस्तान ने पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया को मात दी. टीम इंडिया के लिए इस बार का टी20 वर्ल्ड कप बेहद खराब रहा. वह ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई. 5 मैचों में वह 3 में ही जीत दर्ज कर सकी. वहीं, पाकिस्तान के लिए ये टूर्नामेंट शानदार रहा. वह 6 मैचों में से 5 में जीत हासिल की. वह सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर फाइनल की रेस से बाहर हुई. 


ये भी पढ़ें- T20 World Cup Final: Devon Conway की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका, जानें कैसी हो सकती है न्यूजीलैंड की Playing XI


Rahul Dravid को Team India का हेड कोच बनाने में उनके बेटे का रहा है रोल, गांगुली ने किया खुलासा