T20 World Cup 2024, India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल अनाउंस हो गया है. टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें पांच ग्रुप में बांटा गया है. भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान भी मौजूद है. एक ग्रुप में होने के चलते भारत और पाकिस्तान की टीमें लीग स्टेज में एक दूसरे के सामने आएंगी. भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबाला 09 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा.
1 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पहला मुकाबला 05 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद भारत की दूसरी भिड़ंत 09 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होगी. फिर आगे बढ़ते हुए टीम इंडिया लीग स्टेज में 12 जून को अमेरिका के खिलाफ और 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगी. ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा आयरलैंड, कनाडा और यूएसए की टीमें मौजूद हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लीग स्टेज के मुकाबले
- भारत बनाम आयरलैंड 5 जून को
- भारत बनाम पाकिस्तान 9 जून को
- भारत बनाम अमेरिका 12 जून को
- भारत बनाम कनाडा 15 जून को.
2022 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीता था भारत
इससे पहले 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जीत अपने नाम की थी. भारत को मैच जिताने में विराट कोहली ने अहम योगदान दिया था. 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 31 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद भारत की जीत की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई थीं. इसके बाद विराट कोहली ने 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 82* रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी. शानदार पारी के लिए कोहली को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था.
ये भी पढ़ें...